वृक्षारोपण कर दी गई मां कलावती को भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।
वृक्षारोपण कर दी गई मां कलावती को भावपूर्ण श्रद्धांजलि । रिपोर्ट सुधीर मालाकार। पातेपुर (वैशाली ) प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा ग्राम निवासी शिक्षाविद अशोक सैनी की 90 वर्षीया माता कलावती के श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर वृक्षारोपण कर ,दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि। श्रद्धांजलि समारोह में अपने विचार रखते हुए ज्योतिराव फुले परिषद बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो सुधीर मालाकार ने कहा कि जीवन में आना जाना तो लगा रहता है लेकिन उसी मनुष्य का जीवन सफल है ,जिसने प्रेम, दया धर्म के मार्ग पर चलते हुए संसार से विदा होते है ।माता कलावती देवी ने अपने भरे पूरे सगे संबंधियों के सामने अपनी इस नश्वर शरीर को त्याग कर ब्रह्मलीन हो गई। पूर्ण वैदिक रीति रिवाज के अनुसार श्रद्धांजलि समारोह आयोजित की गई। माता कलावती के स्मृति चिन्ह के रूप में आम का पौधा लगाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह एक सुखद संदेश देता है कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होते है ,जो हमेशा मनुष्य के लिए सर्वस्वय देता ही रहता है ।इससे हर मनुष्य को जन्म, मृत्यु के अवसर पर या किसी मांगलिक आयोजनों के अवसर पर वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए, ताकि समारोह की स्मृतियां बनी रहे ।इस अवसर पर पूर्व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिंदेश्वर सैनी, प्रो दिनेश सैनी ,शिक्षक चंदेश्वर सैनी, इंजीनियर अजीत कुमार, डा० सुजीत कुमार , प्रो अभिषेक कुमार ,रंजीत कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार ,मुकेश कुमार, पंकज ठाकुर ,प्रो विनय कुमार, पूर्व मुखिया मोहन मुकुल, संजय मालाकार, लक्ष्मी शरण भक्त ,वीर चंद्र भगत सहित क्षेत्र के शिक्षाविद, विद्वतजन एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।