लक्ष्य इंटरनेशनल आवासीय स्कूल के रिजल्ट से अभिभावक प्रसन्न
लक्ष्य इंटरनेशनल आवासीय स्कूल के रिजल्ट से अभिभावक प्रसन्न । रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार।
पातेपुर ( वैशाली ) प्रखण्ड के बरडीहा स्थित लक्ष्य इंटरनेशनल एकेडमी आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई मिड टर्म परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर अपना परचम लहराया ,जिससे अभिभावकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।छात्र छात्राओ के माता पिता ने इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद देते कहा कि कोरोना काल मे विद्यालय में पठन पाठन बंद होने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा ऑन लाइन पढ़ाई जारी रखने का ही परिणाम है कि सीबीएसई मिड टर्म परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल किया है ।लक्ष्य इंटरनेशनल एकेडमी बरडीहा जो कि सुदूर देहाती क्षेत्र में पड़ता है ,जबकि इस विद्यालय के मार्फ़त आस पास के दर्जनों गांव के बच्चों का भविष्य सवारा जा रहा है । विद्यालय के अंकित कुमार,अभिषेक कुमार,सोनू कुमार,शिवानी गुप्ता विशाल कुमार,खुशी कुमारी,अंकुश कुमार समेत 40 छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है ,वही अपने माता पिता एवम अपने गांव का नाम ऊँचा किया है।इन बच्चों के अभिभावको ने इसके लिए विद्यालय के अध्यक्ष विशुनदेव राय,प्रेसिडेंट राम प्रवेश राय,डायरेक्टर विशाल कुमार,टीचर संदीप कुमार,जयप्रकाश रौशन,गुलशन कुमार,सुब्रतो सरकार,विवेक कुमार एवम संरक्षक शशि भूषण राय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।