March 15, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

राहुल के यूक्रेन से घर लौटने पर परिजनों व ग्रामीणों में खुशी-

1 min read

राहुल के यूक्रेन से घर लौटने पर परिजनों व ग्रामीणों में खुशी–नयागांव(सारण) यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के दौरान रूस एवं यूक्रेन के युद्ध में फंसे छात्र सोनपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर पंचायत निवासी राहुल कुमार के यूक्रेन से सकुशल घर लौटने पर उसके परिजनों सहित सभी ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है।राहुल की माँ कलावती देवी तथा पिता शेर सिंह यादव ने भारत सरकार एवं बिहार सरकार के प्रति आभार जताया।वहीं राहुल ने बताया कि वहां हो रही लगातार बमबारी की आवाज सुन कर हम सभी दोस्तों का रूह कांप उठती थी वहां से एक बार मे मात्र बीस लोगो को ही बॉर्डर पार कराया जाता था हमलोग किसी तरह जबरदस्ती करके 12बजे रात्रि में बॉर्डर पार किया वहां भारतीय दूतावास की बस लगी हुई थी जिसपर हम सभी बैठकर पांच सौ किलोमीटर दूर रोमानिया पहुंचे और वहां से भारत सरकार के तरफ से निशुल्क फ्लाइट का टिकट बुक करा दिया गया तब हमलोग दिल्ली पहुंचे एवं वहाँ से बिहार सरकार के खर्च पर पटना पहुंचे एवं फिर अपने घर सैदपुर पहुंचे।मेडिकल की तैयारी करने यूक्रेन गए राहुल के सकुशल घर पहुंचने पर दर्जनों ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने राहुल के घर जाकर फूलमाला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया इस दौरान मुख्यरूप से राहुल के माता पिता सहित ग्रामीण राजकिशोर सिंह, विजय प्रसाद यादव शिक्षक, BDC शिवशंकर महतो, श्यामकिशोर राय, कमलेश यादव,बजरंगी, मनोज,मोहन यादव,रमेश साह, गोविंद बाबा,अनिल यादव,संजय यादव,जयप्रकाश यादव,मुकेश दास,बिरेन्द्र यादव,मुन्ना जी,चंदेश्वर,बिजली यादव,नवीन कुमार व बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौजूद थे जो राहुल को देख कर खुश हो रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.