रिकवर बिहार प्रोग्राम के तहत जागरूकता के साथ हुआ कोविड टीकाकरण
1 min readरिकवर बिहार प्रोग्राम के तहत जागरूकता के साथ हुआ कोविड टीकाकरण रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– 133 लोगों के टीकाकरण में 54 को पहली व 79 लोगों को दूसरी डोज दी गयी
– 15 वर्ष से ऊपर के किशोरों का हो रहा है टीकाकरण
– टीका लेने वाले लाभार्थियों को कूपन द्वारा प्रोत्साहन राशि दी गई
बेतिया,14 मार्च। पश्चिमी चम्पारण के बैरिया प्रखंड के सिंगही गाँव में पीसीआई के द्वारा रिकवर बिहार प्रोग्राम के तहत जागरूकता के साथ कोरोना से बचाव को टीकाकरण का आयोजन किया गया। मौके पर 15 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थियों को कोरोना से बचने के लिए कोविड का टीका दिया गया। इस दौरान कुल 133 लोगों को टीका दिया गया। जिसमें पहला डोज 54 को व 79 लोगों को दूसरी डोज दी गयी।
टीका लेने वाले लाभार्थियों को कूपन द्वारा प्रोत्साहन राशि दी गई-
मौके पर उपस्थित पीसीआई के जिला समन्वयक दिलीप कुमार पोद्दार ने कहा कि टीका लेने वाले सभी लाभार्थियों को पीसीआई के द्वारा 150 रुपया का कूपन बतौर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। साथ ही 50 रुपये का कूपन प्रति लाभार्थी संबंधित आशा को भी दी जा रही है। आशा को लाभार्थियों को बुलाकर टीकाकरण केन्द्र पर लाने के लिए बतौर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
गर्भवती महिलाओं का हुआ कोविड टीकाकरण-
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथिलेश चन्द्र सिन्हा व पीसीआई के प्रखंड समन्वयक चन्दन कुमार ने कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि टीका लेने के बाद भी कोरोना के सभी नियमों के पालन करना जरुरी है। खासकर गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका जरूरी है । जिससे माँ के साथ साथ बच्चा भी सुरक्षित रहेगा। जानकारी देने के साथ ही 3 गर्भवती व 13 धात्री माताओं ने कोरोना का टीका लगवाया। साथ ही कुछ ऐसे लाभार्थी थे जो टीका लेने से इंकार कर रहा था उसे टीका के महत्व को समझा कर टीकाकरण कराया गया।
कोविड से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन-
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथिलेश चन्द सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। कोविड की दोनों डोज़ आवश्यक है। इसे जरूर लगवाएं। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं ।साफ सफाई का ध्यान रखें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें ।
कोविड से बचाव करता है टीकाकरण-
उन्होंने कहा कि कोविड से जिले के लोगों को बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूक करते हुए 15 वर्ष से ऊपर के किशोरों का टीकाकरण हो रहा है। जिसके कारण लोग कोविड से सुरक्षित हो रहे हैं। वहीँ किशोरों को भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराया जाना चाहिए। क्योंकि बिना टीका के वे कोविड के मामलों से सुरक्षित नहीं हो सकते। 28 दिनों के बाद मिलने वाले सेकेंड डोज़ जरूर लें। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ही संक्रमण के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी का विकास होगा।
किसी प्रकार के संदेह होने पर कोविड जाँच अवश्य कराएं-
पीसीआई के चंदन कुमार ने बताया कि किसी प्रकार के कोविड से जुड़े संदेह होने पर कोविड जाँच अवश्य कराएं। प्रवासियों को कोविड जाँच व टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, ताकि पर्व त्यौहार के मौसम में कोविड संक्रमण न फैले।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथिलेश चन्द सिन्हा, बीएचएम अमित कुमार, पीसीआई के जिला समन्वयक दिलीप कुमार पोद्दार, प्रखंड समन्वयक चन्दन कुमार,मनीष कुमार, ब्रजभूषण, रवि भूषण,पुष्पा, नितेश,लाल मुहम्मद, हेमा कुमारी आदि उपस्थित रहे।