प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्र सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य को सम्मान से सम्मानित किया गया
1 min readशिक्षा मंत्री ने डॉन बॉस्को की प्राचार्य श्रीमती मैरी अलफोंजा को प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्र सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य के सम्मान से सम्मानित किया है।
रिपोर्ट मंजर सुलेमान
पटना: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री श्री सैयद शाहनवाज हुसैन पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चौधरी भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के निदेशक श्री आनंद किशोर शरण एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सैयद शमायल अहमद ने पटना के होटल चाणक्य के सभागार में संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
मौका था एसोसिएशन की 11 वीं वर्षगांठ एवं राष्ट्रीय सम्मेलन का इस अवसर को यादगार बनाने के लिए एसोसिएशन से जुड़े देश एवं प्रदेश के 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया सभागार विभिन्न जिलों एवं प्रदेशों से आए हुए शिक्षाविदों से भरा हुआ था एसोसिएशन की बुलंदी एवं घनिष्टता देखते बन रही थी इस अवसर पर माननीय शिक्षा मंत्री ने एसोसिएशन की ओर से डॉन बॉस्को एकेडमी की प्राचार्य श्रीमती मेरी अलफोंजा को बेस्ट प्रिंसिपल ऑफ द ईयर का अवार्ड देकर सम्मानित किया वही फादर पीटर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के सम्मान से सम्मानित किया गया, बिहार सरकार एवं प्राइवेट सेक्टर के अंतर्गत शिक्षा जगत में अपने जीवन के अनमोल 35 वर्षों का योगदान देकर इस कार्य क्षेत्र में बेमिसाल कार्य करने हेतु डॉ श्याम नारायण कुमार जी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटनकरता बिहार सरकार की शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने आए हुए देश एवं प्रदेश के निजी विद्यालयों के संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि निजी विद्यालय की भूमिका शिक्षा को आगे लाने में बहुत अहम है, इस देश की प्रगति निजी विद्यालयों के बिना सोचना भी असंभव है। यहां तक के सरकारी विभाग में कार्यरत पदाधिकारी भी अपने बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में ही पढ़ाने को श्रेष्ठता देते हैं क्योंकि उन्हें पता है यदि प्राइवेट विद्यालय में वह अपने बच्चों को भेजेंगे तो उनमें ना ही मात्र क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी बल्कि शिष्टाचार के गुण भी कूट-कूट कर मिलेंगे सभी अभिभावकों को निजी विद्यालयों पूर्ण विश्वास है कि उनके बच्चे निजी विद्यालय में पढ़ने से अच्छे छात्र एवं छात्राएं बनेंगे उन्होंने कहा कि जो भी निजी विद्यालयों की समस्याएं हैं आर टी ई या पर्सकूरित से संबंधित है उसको जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा ताकि शिक्षा सुचारू रूप से चल सके।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन ने निजी विद्यालयों की कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा पहले निजी विद्यालय केवल शहरों में हुआ करते थे परंतु अब गांव-गांव में निजी विद्यालय देखने को मिल रहे हैं जिससे अच्छी शिक्षा गांव तक भी पहुंच रही है। उन्होंने एसोसिएशन के 11 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि बिहार का लाल पूरे देश में नाम कर रहा है एवं हिंदुस्तान की शिक्षा को एवं देश के भविष्य को उज्जवल बनाने और हिंदुस्तान के मानचित्र पर लाने की हर संभव कोशिश कर रहा है।
दिल्ली से इस कार्यक्रम में भाग लेने भारत सरकार के होम अफेयर्स के डायरेक्टर श्री आनंद किशोर शरण आईपीएस ने कहा कि हमने भी अपनी पढ़ाई निजी विद्यालय से ही की थी और आज सौभाग्यवर्ष इस मुकाम पर हू कि हिंदुस्तान की सेवा सुचारू ढंग से कर पा रहा हूं।
मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चौधरी ने भी अपने अभिभाषण में प्राइवेट स्कूलों में दी जाने वाली गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा उन बच्चों का भविष्य उज्जवल है जिन्होंने प्राइवेट विद्यालयों से अपनी शिक्षा प्राप्त की क्योंकि प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक अपनी पूर्ण क्षमता के साथ बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं उन्होंने एसोसिएशन के 11 वर्ष पूर्ण होने पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संपूर्ण एसोसिएशन परिवार को बधाई दी
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शमायल अहमद ने 11 वीं वर्षगांठ में शामिल होने वाले सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया है एवं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि निजी विद्यालयों के कार्यकलाप में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी लगातार हस्तक्षेप कर रहे हैं जिसके कारण विद्यालय के पठन-पाठन में काफी दिक्कतें आ रही है और पिछले कई वर्षों से और ठीक है अंतर्गत पैसे बाकी है उसे भी जल्द से जल्द निर्गत किया जाए और बिहार में जितने भी विद्यालय हैं उन्हें अविलंब मान्यता दी जाए ताकि 25% गरीब बच्चों को इसका लाभ मिल सके इस अवसर पर मुख्य रूप से जम्मू एंड कश्मीर से आए हुए अगस्तू लर्निंग के फाउंडर प्रेसिडेंट श्री संदीप गुप्ता ने बिहार के छात्रों के लिए नई तकनीक से शिक्षा देने का सहयोग करने का वादा किया है और पहले ही चरण में बिहार के एक सौ विद्यालय को स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को उचित शिक्षा गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों के माध्यम से देने की घोषणा की है।
इस अवसर पर फादर पीटर श्रीमती मैरी अलफोंजा, मिस्टर विवेक कुमार,डॉक्टर बिहारी, मिस्टर राशीद इकबाल, मिस्टर अरुण कुमार, संगीता तिवारी, नागेंद्र शर्मा, डॉक्टर देवानंद झा, आर एस साहा, एस ए एच आबदी, डॉ उमेश प्रसाद, श्रीमती इफत रहमान, श्रीमती सुशीला सिंह, श्री कन्हैया प्रसाद, डा बी प्रियम, मिस्टर प्रेम रंजन सिंह, सहित कई शिक्षाविदों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मारवेन कॉवेल ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं एसोसिएशन के 11 वर्ष पूरे होने पर सभी लोगों को इसकी शुभकामनाएं दी और लोगों को विश्वास दिलाया है कि निजी विद्यालयों के हक में और उनके बच्चों के सर्वांगीक विकास के लिए एसोसिएशन हमेशा कटिबद्ध रहेगा