March 11, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

बिहार विधान परिषद चुनाव में एनडीए 24 सीटों पर परचम लड़ाएगी :पशुपति पारस

बिहार विधान परिषद चुनाव में एनडीए 24 सीटों पर परचम लड़ाएगी :पशुपति पारस। रिपोर्ट सुधीर मालाकार । महुआ( वैशाली )भारतीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) वैशाली, विधान परिषद प्रत्याशी भूषण कुमार राय के पक्ष में जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महुआ के पार्टी जोन परिसर में केंद्रीय मंत्री लोजपा प्रमुख पशुपति नाथ पारस ने कहा कि बिहार की विधान परिषद के चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी विजय होंगे। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी छात्रों को सकुशल वापसी के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि कई वर्षों बाद ऐसा योग्य प्रधानमंत्री भारत को मिला है। उन्होंने कामना की ,कि जब तक नरेंद्र मोदी सकुशल रहे ,भारत के प्रधानमंत्री बने रहे ।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए श्री पारस ने कहा कि बिहार में पांच दलीय सरकार जिसे आप पांच पांडव भी कर सकते हैं ,के नायक नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का समग्र विकास हो रहा है। हाजीपुर से हमारा परिवारिक रिश्ता है। हमारे बड़े भाई स्व रामविलास पासवान को यहां की जनता ने जो स्नेह और प्यार दिया था, उसका प्रतिफल में आज सेवक बनकर आपके बीच में आपके हर संभव सुख दुख में भाग ले रहा हूं। मुझसे अगर कोई भूल चूक हुई होगी, क्षमा करेंगे। विधान परिषद चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में 24 विधान परिषद सीटों के लिए पंचायती राज प्रतिनिधियों द्वारा विधान पार्षद का चुनाव होना है, इसलिए वैशाली के सम्मानित जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता हूं कि विधान परिषद चुनाव में एनडीए प्रत्याशी भूषण कुमार राय को गिनीज बुक ऑफ बिहार में नाम दर्ज करा कर जीत दिलावे। जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी भूषण राय ने कहा कि लोगों की शिकायत है कि पूर्व के जो विधान पार्षद प्रतिनिधि बने उनका कभी दर्शन नहीं हुआ। मैं आपसे वादा करता हूं , आपके हर सुख दुख में मैं आप सब आपके साथ खड़ा मिलूंगा ।आप लोगों के आशीर्वाद स्नेह से मुझे आपकी सेवा करने का मौका मिला तो वैशाली जिला का नाम रौशन करूंगा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार कुशवाहा व संचालन जदयू अध्यक्ष सुभाष कुमार ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में एनडीए घटक दल के सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय नेता एवं पंचायत जनप्रतिनिधि महिला पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.