बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर दोनो के विरुद्ध थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराई गई है।
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
वैशाली:पातेपुर थाना क्षेत्र के हरलोचनपुर सुक्की गांव से पातेपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता द्वारा छापेमारी कर दो उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर दोनो के विरुद्ध थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पातेपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि पातेपुर थाना क्षेत्र के सुक्की गांव में लोगो द्वारा टोका फंसाकर बिजली की चोरी की जा रही है। सूचना के आलोक में विभाग के मनावबल के साथ उक्त गांव में छापेमारी के दौरान उक्त गांव निवासी राहुल कुमार द्वारा मेन एलटी लाइन से टोका फंसाकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। छापेमारी टीम द्वारा जांच में पता चला कि उक्त व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी किये जाने से कंपनी को दस हजार पांच सु तेरह रुपये का आर्थिक क्षति पहुंचा है। छापेमारी दल के कर्मियों द्वारा मौके से टोका लगा तार आदि जप्त कर लिया गया है। वही दूसरी ओर छापेमारी दल द्वारा महमदपुर सुक्की गांव में छापेमारी के दौरान उक्त गांव निवासी मंटुन पासवान को घर परिसर में मेन एलटी लाइन से टोका फंसाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। टीम के सदस्यों ने बताया कि मंटुन पासवान द्वारा अवैध रूप से टोका फंसाकर बिजली का उपयोग किये जाने से कंपनी को दस हजार पांच सौ तेरह रुपये का आर्थिक क्षति पहुंचा है।