पर्यावरण बचाने के लिए लोगों में जन जागरूकता फैलाना मेरा मकसद: रतन रंजन
1 min readहाजीपुर :पर्यावरण बचाने के लिए लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए कुछ अनोखे तरह से पर्यावरण संरक्षण हमारा दायित्व अभियान के तहत वैशाली निवासी साइकिलिस्ट पर्यावरणविद रतन रंजन ने हिमाद्रिश् सुवन directore CYL confardation of young lider के साथ भारतीय राजनीतिज्ञ और भारत के पूर्व वाणिज्य मंत्री और भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के सदस्य राज्य सभा सांसद सुरेश प्रभाकर प्रभु जी के साथ उनके दिल्ली आवाश पर पौधारोपन किया गया।ज्ञात हो कि रतन रंजन ने वर्ष 2013 में पर्यावरण संरक्षण को लेकर साइकिल से पूरे भारत का भ्रमण किया था। साथ ही साइकिल चलाओ ईंधन बचाओ जन जागरूकता अभियान का संदेश देते हुए 49000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की थी। इस साहसिक कार्य के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।