आलू के विक्री की पहली खेप को हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की गयी
1 min readआलू के विक्री की पहली खेप को हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की गयी
*ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* *मुजफ्फरपुर* *( बिहार )*
समर्पण जीविका एफपीसी के सदस्य किसान दीदियों द्वारा उत्पादित आलू के विक्री की पहली खेप को माननीय DDC श्री आशुतोष दिवेदी IAS , अनीशा DPM जीविका एवं एफपीसी के अधिकारी व निदेशक द्वारा हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की गयी। जिसमे एफपीसी के सीईओ राज कुमार के द्वारा बताया गया कि उच्च गुणवत्ता के आलू बीज एफपीसी द्वारा दिया गया है जिसका उत्पाद किसानो से लेकर जीविका के ग्रीन डिलाइट खुदरा प्रतिष्ठान को लगभग 300 मीट्रिक टन की बिक्री की जाएगी I
DDC सर एवं निदेशक किसान दीदियों से वार्तालाप के दौरान मीनापुर प्रखंड में किसानो ने कोल्ड स्टोरेज के अभाव की चर्चा की जिसमे महोदय के द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी योजना का सुझाव दिया गया I DDC सर द्वारा कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन पर भी जोर दिया गया जिससे किसानो को उसका अधिकतम मूल्य मिल सके। वर्तमान में दीदियों द्वारा निर्मित आलू का कच्चा चिप्स, पापड़ इत्यादि की ब्रांडिंग में लाने का सुझाव भी दिया गया ।
DDC महोदय के द्वारा बताया गया की एफपीसी कृषि के क्षेत्र में आधारभूत संरचना जैसे रिपेनिंग चेम्बर का निर्माण कर यहाँ के केला, आम इत्यादि उत्पादन करने वाले किसानो को उनका अधिकतम मूल्य एवं साथ में लोंगो को कार्बाइड मुक्त फल भी उपलब्ध करा सकती है जिसके लिए समर्पण एफपीसी जिला में आवेदन करने की इच्छुक भी है I DDC महोदय के द्वारा समर्पण के सब्जी बीज किट उत्पादन प्लांट का भी निरिक्षण किया गया एवं नवाचार कार्यों की प्रसंशा भी की गयी I इस कार्यक्रम में एफपीसी के निदेशक दीदी चंदा देवी, नीलम देवी , सहजादी बेगम, जीविका BPM सुधीर कुमार, LHM कौशलेन्द्र, एफपीसी के अधिकारी अमित , मनीष, धीरज, निर्भय व् संतोष उपस्थित रहे I