अत्यंत पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना अंतर्गत तृतीय किस्त प्राप्त लाभुकों के साथ बैठक
अत्यंत पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना अंतर्गत तृतीय किस्त प्राप्त लाभुकों के साथ बैठक
*ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* *मुजफ्फरपुर* *( बिहार )*
प्रधान सचिव उद्योग विभाग संदीप पॉन्ड्रिक की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति /जनजाति /अत्यंत पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना अंतर्गत तृतीय किस्त प्राप्त लाभुकों के साथ बैठक की गई।
बैठक में प्रधान सचिव महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में उक्त योजना से संबंधित लगभग 37 वैसे लाभुक उपस्थित थे जिन्हें तृतीय किस्त की राशि दी जा चुकी है और वे किसी न किसी क्षेत्र में अपना उद्योग शुरू कर चुके हैं।प्रधान सचिव ने लाभुक से रूबरू होकर उनके फर्म,व्यवसाय की स्थिति को जानने का प्रयास किया। उन्होंने लाभुक द्वारा उद्योग चलाने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही इस योजना को और बेहतर कैसे बनाया जाए इस पर उन्होंने उनकी राय जानी।
कुछ लाभुकों ने बताया कि प्रशिक्षण में मशीनरी के बारे में और अधिक जानकारी दी जानी चाहिए। कुछ ने मशीन क्रय में बिचौलियों से बचने की बात कही। साथ ही कुछ लाभुकों ने परियोजना लागत में वृद्धि और कुछ ने ऋण वापसी की प्रक्रिया में सुधार का सुझाव दिया।
बैठक में उपस्थित लाभुकों ने बताया की उनके लघु उद्योग में उत्पादित वस्तुओं को खादी मॉल तथा अन्य सरकारी संस्थानों यथा: शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस को उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाए ताकि मार्केटिंग में मिल रही चुनौतियों का सामना किया जा सके।
उपस्थित लाभुकों ने इस योजना को सफल करार दिया और सरकार के इस कदम को सराहा। सभी ने बताया कि इस योजना से न सिर्फ उन्हें रोजगार मिला बल्कि उनके साथ कई बेरोजगार युवक भी जुड़े।
इसके पूर्व प्रधान सचिव ने जिला उद्योग केंद्र के क्षेत्र के उद्यमियों से विचार विमर्श किया एवं उनके समस्याओं को जानने का प्रयास किया। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में जलजमाव, सड़कों की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही नाला निर्माण, सुरक्षा, नियमित विद्युत आपूर्ति एवं रोशनी की व्यवस्था इत्यादि की मांग की।
प्रधान सचिव ने औद्योगिक क्षेत्र में स्वयं घूम कर स्थिति का जायजा लिया। समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। मौके पर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, तकनीकी निदेशक श्री पंकज दीक्षित ,प्रभारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री विनय कुमार मल्लिक एवं उद्योग विस्तार पदाधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।