पातेपुर से अरविंद कुमार मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा की रिपोर्ट।
मनरेगा मजदूर सतत् संगठन द्वारा संचालित ई-सेवा टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन महुआ पातेपुर रोड पातेपुर में बजरंग चौक के समीप हुआ। सेंटर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमुख पति गणेश राय, महंत विशमोहन दास जी महराज, जीडीएस हाईस्कूल के निदेशक समाजसेवी लक्ष्मण सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय ने कहा इस संस्था के माध्यम से जहां बेरोजगारी दुर करने में मदद मिलेगी वहीं बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाया जाएगा उन्होंने ने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से बेरोजगार युवा कम्प्यूटर साफ्टवेयर, कम्प्यूटर हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल्,व्युटीशियण, टेलरिंग, प्रशिक्षण लेकर रोजगार पा सकते हैं वहीं प्रशिक्षण लेकर स्वयंसहायता समुह के तहत लोन लेकर भी अपना व्यवसाय कर सकेंगे। सेंटर के संचालक आशिष कुमार ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र देकर एवं फुल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पुर्व मुखिया राम नरेश राय, कृष्ण कुमार शर्मा,संजय कुमार सिंह,पिंटु कुमार यादव, अशोक कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।