आगलगी की घटना में फसल क्षति वाले किसानों से मिले विभूतिपुर विधायक, मुआवजे दिलाने का दिया आश्वासन
आगलगी की घटना में फसल क्षति वाले किसानों से मिले विभूतिपुर विधायक, मुआवजे दिलाने का दिया आश्वासन
विभूतिपुर /समस्तीपुर
विभूतिपुर प्रखंड के माधोपुर शक्कर चौरी में अगलगी की घटना में लगभग तीन दर्जन किसानों का 15 बीघा से अधिक फसल जलकर राख होने की सूचना पर विभूतिपुर विधायक अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर किसानों से मिले तथा किसानों को अगलगी की घटना में हुए फसल क्षति का मुआवजा सरकार से दिलाने का आश्वासन दिया।वही किसानों का कहना था कि इससे पहले पूरे क्षेत्र का खरीफ फसल बाढ़ के कारण नुकसान हो गया था। वही इस अगलगी की घटना में किसानों का रबी फसल भी जलकर राख हो गया। वहीं विधायक अजय कुमार ने बताया कि इस तरह का प्राकृतिक आपदा कब कहां आ जाए इसकी तो गारंटी नहीं है। थोड़ी सी असावधानी और मौसम के मिजाज के अनुसार इस तरह की घटना से किसान की स्थिति दयनीय हो जाती है। हम हर संभव प्रयास करेंगे कि किसान को हुए फसल क्षति का मुआवजा जल्द से जल्द मिले।