March 8, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

शिक्षकों का राज्य स्तरीय आंदोलन कर्ता पटना रवाना ।

शिक्षकों का राज्य स्तरीय आंदोलन कर्ता पटना रवाना ।

शिक्षक राष्ट्र का पहला ईंट है , इनकी मांग सरकार पूरा करे / अख्तरूल ईमान

आदिल शाहपुरी

वैशाली संवाददाता सूत्र जिला वैशाली के प्रारंभिक शिक्षक संघ के कर्मठ एवं जुझारू शिक्षकों ने आज 8 मार्च 2022 को पूरे जत्थे के साथ अपनी मांगों को पूरा करने के लिए पटना रवाना हुए ज्ञात हो कि जिला वैशाली क्षेत्र से बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ से जुड़े सैंकड़ो शिक्षको का जत्था विधान सभा घेराव के लिए मंगलावर को पटना रवाना हुए। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने बताया कि पुरानी पेंशन सुविधा बहाल करने,15 प्रतिशत की वेतन बढ़ोतरी में की जा रही अनावष्यक देरी समेत कई अन्य मांगों के समर्थन में संघ के राज्यव्यापी आह्वाहन पर विधान सभा घेराव को सफल बनाने को लेकर पटना रवाना हुए।इस दौरान शिक्षको ने बताया कि सरकार के द्वारा जानबूझ कर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हमारा आन्दोलन चलता रहेगा। शिक्षक के मांगों के दरमियान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधेपुरा एमपी श्री पप्पू कुमार यादव एवं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ए आई एम आई एम के किशनगंज विधायक अख्तरुल इमान भी पहुंचे इन्होंने सामूहिक रूप से कहा कि शिक्षक के साथ आज तक सौतेला पर किया जा रहा है जब के सर्व शिक्षा अभियान के तहत सर्वे में बताया गया की नवनियुक्त शिक्षक ही साक्षरता के ग्राफ को बढ़ाया है इसलिए सरकार अविलंब इनकी मांग को पूरा कर शिक्षा के स्तर को अति सुंदर बनाने का काम करे उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता के रूप में होते हैं जो किसी भी राष्ट्र का पहला ईंट कहलाता है । यह जितना सुयोग होंगे बच्चे भी स्कूल के सुयोग होंगे ।इस घेराव में बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष ललित दास, प्रखंड अध्यक्ष असर्फी दास,कोषाध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद, सचिव अरुण कुमार,मोहम्मद दिलशेर, मोहम्मद आशिक, सुनिल कुमार, कुंदन कुमार, प्रितम कुमार झा, प्रभु दयाल राम, सुरेन्द्र सहनी, सरोज कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, अवधेश कुमार, रविंद्र कुमार, मोतिलाल पासवान, रुदल पासवान, मनोज कुमार, सुजीत कुमार, रामलाल कुमार, मोहम्मद अफजल, सुधीर सुमन , आदिल शाहपुरी वैशाली, के साथ साथ अनेकों शिक्षक शिक्षिका इस विधानसभा घेराव में शामिल थे                                   रिपोर्ट आदिल शाहपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.