कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ अष्ट याम यज्ञ
कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ अष्ट याम यज्ञ
उजियारपुर/समस्तीपुर
प्रखंड के विरनामा तुला पंचायत के डायमंड चिमनी परिसर में एक दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर 251कुंवारी कन्याओ के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया। यह कलश यात्रा विरनामा से अंगार घाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी से कलश में जल भरकर पुनः विरनामा तुला अष्टयाम यज्ञ स्थल पर करीब 06 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पहुँच कर कलश स्थापित किया।इस कलश यात्रा का नेतृत्व विरनामा ठाकुरबाङी के सन्त सत्यनारायण दास कर रहे थे। इस कलश यात्रा का शुभारंभ जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार, पूर्व मुखिया राम लवलीन राय, शंकर दयाल पंडित, फेकू पंडित ने किया। मौके पर राम परिक्षण राय, बादल राय, राम सकल राय, राम बाबू राय, महेश ठाकुर, कुन्दन कुमार, अभिषेक कुमार,विद्या नन्द महतो, रामानन्द महतो, अन्जलि देवी, सुबोध पंडित, अनिल पंडित सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।