March 6, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

सोनपुर मे शिक्षको ने पेंशन के लिए अवाज उठाई,,/nri/गोपाल सहनी

सोनपुर मे शिक्षको ने पेंशन के लिए अवाज उठाई,,
सोनपुर के एसपीएस सेमिनरी मे शनिवार को विभिन्न मागो को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ सोनपुर के अध्यक्ष राहुल रंजन के नेतृत्व मे बैठक हुई
और पुरानी पेंशन सहित कई मागो के लिए अवाज उठाई। इस बैठक मे सारण जिला के अध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर ने शिक्षको से अहान किया की पे फिक्सेशन के लिए अगर कोई बीआरसी के कर्मी पैसो की मांग करता है तो सिधे हमे फोन करे हम उसे बक्सेगें नही। उन्होंने सीधा कहा की अगर कोई संगठन के नेता भी गलत करता है तो उसकी सुचना दे हम सबको सुधार देगें। मुजफ्फरपुर से आए इस संगठन के जुझारु प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवाशी ने बिहार सरकार पर शिक्षको को परेशान करने का आरोप लगाया।बढी हुई वेतन अभी तक शिक्षको को नही मिला है और सरकार ढोल पिट रही है, पैसा रहते हुए कभी भी समय से वेतन नही मिलता है,चाहे वो नव प्रशिक्षित साथियो के एरियर का मामला हो, पन्द्रह प्रतिशत वेतन बढोतरी के एरियर का मामला हो, डीए, एचआर का मामला हो सभी बकाया के लिए शिक्षक कार्यालय का चक्कर लगाते रहते है। उन्होने सरकार से पुरानी पेंशन को लागु करने का अवाज उठाया और कहा की सारे नेता मंत्री का पेंशन चालु है तो कर्मियो को क्यो नही अगर सरकार इसपर मनमानी करेगी तो इसके लिऐ भी जोरदार आंदोलन किया जाएगा और सरकार को मेरी बात माननी परेगी। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक कवि रविरंजन ने अपनी रचना सद्भाव गीत , लड़ाई छोड दो धर्मो की मिलके रहो भाई,, और नियोजित शिक्षक हु मेरा दर्द ना जाने कोई,, गाकर कार्यक्रम का अगाज किया, संचालन बिहार संघर्ष समिति सोनपुर के अध्यक्ष मानवेंद्र कुमार सिंह ने किया। सोनपुर प्रखण्ड के शिक्षक संगठन के महासचिव उपेन्द्र कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, अमित कुमार, ब्रजेश कुमार, ने ब्रजवाशी जी को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया, राहुल रंजन, समरेन्द्र बहादुर ने गज ग्राह की मोमेंटो देकर प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया। इस अवसर सोनपुर से लेकर दरियापुर दिघवारा पाँच सौ शिक्षक शामिल हुए। अंत मे शिक्षक एकता जिन्दाबाद, पुरानी पेंशन लागु करो, बाबा हरिहरनाथ के जयकार के साथ सभा का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.