स्टालिन के 69 वें स्मृति दिवस पर एक दिवसीय धरना का आयोजन।रिपोर्ट सुधीर मालाकार।महुआ( वैशाली) ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन महुआ अनुमंडल कमेटी की ओर से महान स्टालिन के 69 वें स्मृति दिवस के अवसर पर महुआ के ऐतिहासिक गांधी स्मारक में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना के माध्यम से डॉ ललित घोष के नेतृत्व में महुआ अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।जिसमें विभिन्न मांगों को मांग करते हुए अविलंब पूरा करने की बात कही ।जिसमें हर हालत में किसान एवं जन जीवन के लिए अविलंब नीलगाय घोरपरास से खेती ,किसानों को मुक्ति दिलाने, यूरिया ,डीएपी सभी उर्वरकों की कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए प्रचुर मात्रा में किसानों को खाद मिलना सुनिश्चित करने की मांग की गई। सरकार द्वारा निर्धारित दर पर धान, गेहूं सहित सभी अनाज दलहन, तेलहन मिलने की मांग की गई। एमएसपी पर कानून बनाने तथा जरूरतमंद किसानों को पैक्स सदस्य बनाने ,अध्यक्ष की अनुशंसा की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की गई। धरना में भाग लेने वालों में ललित कुमार घोष ,रामपुकार राय, रामप्रवेश कुमार ,शोभित शर्मा, लक्ष्मण पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।