April 5, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

50 बीघा से अधिक गेहूं जलकर राख हो गया।   

50 बीघा से अधिक गेहूं जलकर राख हो गया।            रिपोर्ट – मंजर सुलेमान             बेगूसराय जिले में गेहूं की कटनी शुरू होते ही, आग ने कहर बरपा ना शुरू कर दिया, रोज किसी न किसी गेहूं के फसल लगे खेत में आग लगने से लाखों की छति हो रही है। रविवार को एक बहियार में आग लगने से लगभग 50 बीघे में लगे गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभंगामा जगदर बहियार की है। बताया जा रहा है कि गेहूं के खेत में आग लगी और देखते ही देखते आसपास के सभी गेहूं के खेतों में फैल गई। आग देखकर जबतक किसान बचाने का प्रयास करते तब तक मैदा बभनगामा के 11 किसानों के खेत में लगी फसल जल गई, और परबंदा गांव के 7 किसानों के खेत में लगी फसल भी जलकर राख हो गई। इस अगलगी में लगभग 25 लाख की छती हुई, आग की सूचना पाकर चार दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस आग लग्गी के घटना से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है ।किसानों ने प्रशासन से छति पूर्ति की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.