*पूर्व प्रधानाध्यापक स्व० डोमन राम जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण* /*ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब
1 min read*पूर्व प्रधानाध्यापक स्व० डोमन राम जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण*
*ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* *मुजफ्फरपुर* *( बिहार )*
अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष व बिहार प्रदेश कॉंग्रेस के प्रतिनिधि उमेश कुमार राम ने पूर्व प्रधानाध्यापक स्व० डोमन राम जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर उनकी 10 वी’ पुण्यतिथि मनायी। श्री राम ने कहा कि डोमन राम समाजसेवी ब्यक्ति थे। इस अवसर पर उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों मे:- अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष व सकरा ( सु० ) विधानसभा क्षेत्र के कॉंग्रेस महा गठबंधन के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम, कॉंग्रेस नेता राम नरेश राय, अनीता देवी, श्रद्धा कुमारी, shivam kumar, सिद्धार्थ कुमार, मुकेश कुमार, संगीता देवी, अनिल राम, डॉ० आकाश कुमार, लालबाबू राय, मुन्ना ठाकुर, सुरेंद्र पासवान, मोहम्मद जियाउद्दीन आदि।