November 30, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

गरीब परिवार की खुशियों में शामिल हुआ दीदीजी फाउंडेशन / रिपोर्ट नसीम रब्बानी

गरीब परिवार की खुशियों में शामिल हुआ दीदीजी फाउंडेशन / रिपोर्ट नसीम रब्बानी

पटना : सामाजिक संगठन दीदी जी फाउंडेशन ने जरूरतमंद परिवार की बेटी नाजिया की शादी में यथा संभव सहायता की है। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका एवं समाज सेविका एवं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने बताया कि दीदी जी फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुस्कुराए बेटियां और सौभाग्य बनाए बेटियां बहुत सारे उद्देश्यो के साथ काम कर रही है। डॉ नम्रता आनंद ने गरीब बेटी के कन्यादान के लिए चांदी के पायल बिछिया, स्वर्ण, वर वधु एवं परिवार के कपड़े साड़ी सूट, बैग, चूड़ा, कंबल, श्रृंगार बॉक्स, स्टील का बर्तन, श्रृंगार का सामान एवं जरूरत के अन्य सामान दिया। यह देखकर गरीब विधवा मां के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। वधु नाजिया की मां ने दीदी जी फाउंडेशन के सदस्यों को दिल से आशीर्वाद दिया।

नम्रता आनंद ने दीदी जी फाउंडेशन के सदस्यो चुन्नू सिंह, शिखा स्वरूप, प्रेम कुमार, राजकुमार, मनोज कुमार मिश्रा, नेहा प्रवीण, रंजीत ठाकुर, पिंटू कुमार, सुनीता देवी, नीरज कुमार, मनीषा कुमारी, ललिता देवी,सूरज कुमार, अंकित, अदिति, निरंतरा हर्षा, सूरज, नियति सौम्या को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जिन लोगों के अथक प्रयास से दीदी जी फाउंडेशन का कोई भी कार्यक्रम सफलता को प्राप्त करता है। दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद, प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री रामकृपाल यादव, करणी सेना के अध्यक्ष श्री बी.के. सिंह, ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, समाजसेवी एवं संरक्षक दीदी जी फाउंडेशन श्री मिथिलेश सिंह, समाजसेवी कुरथौल चुन्नू सिंह, मनिषा कुमारी, शिखा स्वरूप, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष ब्रजेश, ग्लोबल कॉन्फ्रेंस कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिवाकर कुमार वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नीलेश रंजन, पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद, अनिल कुमार, राजकुमार, आगा खान फाउंडेशन के जिला समन्वयक नेहा प्रवीण, नीरज कुमार, मनोज कुमार मिश्रा ने इस नव दंपति को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

दीदी जी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार वर्मा अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि बिना किस एक रुपया सरकारी मदद के लगातार दीदी जी फाउंडेशन गरीबों जरूरतमंदों के हित में काम कर रही है यह सचमुच में एक सराहनीय प्रयास है। डॉ नम्रता आनंद का कहना है कि संस्था लगातार कोशिश कर रही है कि राष्ट्र एवं राज्य हित में गरीबों जरूरतमंदों किन्नरों, दिव्यांगों, स्लम में रहने वाले लोगों, वृद्धजनों की मदद की जाए। उन्होंने कहा कि समाज के कई सक्षम वर्ग के आशीर्वाद और प्रोत्साहन से यह संस्था चल रहा है आगे भी चलता रहेगा एक न एक दिन सरकार देखेगी और जब उन्हें जरूरत होगा संस्था उनके साथ काम करेगी। दीदी जी की फाउंडेशन की मनीषा कुमारी की सक्रियता ने आज एक जरूरतमंद बेटी की मदद करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.