November 29, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर मुख्य सचिव की डीएम के साथ बैठक /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर मुख्य सचिव की डीएम के साथ बैठक /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– व्यापक पैमाने पर सेकंड डोज टीकाकरण डोर-टू-डोर सुनिश्चित किया जाए

– 30 नवंबर, 4 एवं 14 दिसंबर को मेगा ड्राइव चलाकर हो टीकाकरण


मोतिहारी ,29 नवम्बर। मुख्य सचिव ,बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर ,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्व तैयारी को लेकर राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए राज्यभर में सेकेंड डोज का व्यापक पैमाने पर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए ।
साथ ही टेस्टिंग कार्य में भी प्रगति सुनिश्चित की जाए । मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य भर में 30 नवंबर, 4 एवं 14 दिसंबर 2021 को मेगा ड्राइव चलाकर सेकंड डोज का घर-घर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए ।

– दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की विशेष सुविधाएं दी जाए;
मुख्य सचिव ने आदेश जारी करते हुए टीकाकरण केन्द्रों पर दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो। इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
उन्होंने भी कहा कि 30 नवंबर , 4 एवं 14 दिसंबर 2021 को जिले भर में मेगा ड्राइव चलाकर शत् प्रतिशत सेकेंड डोज टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए । अनुमंडल स्तर पर वार् रूम स्थापित करते हुए माइक्रो प्लान ड्यू लिस्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राउंड स्तर पर व्यापक पैमाने पर सेकेंड डोज टीकाकरण डोर-टू-डोर सुनिश्चित किया जाए । मेगा ड्राइव के सफल आयोजन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाए ।

– जीविका ,आईसीडीएस, आशा टीकाकरण के लिए लोगों को करें जागरूक:
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जीविका ,आईसीडीएस, आशा के माध्यम से टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए,ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके । डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि- आपदा की इस घड़ी में लापरवाह पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । साथ ही टीकाकरण अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया जाए । उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि जिले भर में ऑक्सीजन सिलेंडर ,ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीमीटर , एक्सरे मशीन , आरटी पीसीआर लैब आदि उपकरणों एवं क्रियाशील उपकरणों की उपलब्धता रिपोर्ट शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ।
– दूसरे डोज़ के टीकाकरण के बाद ही सुरक्षा सम्भव :
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी की संभावित तीसरे लहर से बचाव को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने की जानकारी भी लोगों को गांवों में घूमकर दी जा रही है। ताकि जिले के लोग जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं, कोविड के दोनों डोज़ लेकर सुरक्षित रहें।

– कोविड का खतरा अभी भी है बरकरार:
डीएम ने कहा कि जो लोग टीकाकरण से वंचित हैं उन सभी को टीका लेने की आवश्यकता है ।साथ ही दोनों डोज़ लेकर भी आने वाले कोविड की लहर से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करने की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है।अभी भी सावधान रहने की आवश्यकता है । दूसरा डोज़ लिए बिना कोरोना से हमसब सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि दूसरे डोज़ के बाद ही शरीर में एन्टी बॉडी का निर्माण होगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता ,सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार,डीआईओ शरद चन्द्र शर्मा ,डीपीएम अमित अचल ,एसीएमओ शैलेंद्र कुमार झा, जीविका प्रबंधक, डीपीओ आईसीडीएस शशिकांत पासवान, समेत अन्य लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे ।

इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :-
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
– जहाँ-तहाँ नहीं थूके।
– मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें।
– अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।
– बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
– गर्म व ताजा खाना का सेवन करें।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
– साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.