November 25, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से आउटरीच मेडिकल कैम्प का  आयोजन /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से आउटरीच मेडिकल कैम्प का  आयोजन /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– ब्लड शुगर, बीपी की जाँच के साथ हुआ दवाओँ का वितरण

– आशा कार्यकर्ताओं ने निःशुल्क मेडिकल कैम्प के तहत किया लोगों से सम्पर्क

मोतिहारी, 25 नवम्बर ।
जिला स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी  के छतौनी बस स्टैंड के नजदीक इंदिरा नगर वार्ड नं 19 में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आउटरीच मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मौके पर उपस्थित डॉ सुनील कुमार ने बताया कि आज के इस मेडिकल कैम्प में लगभग 100 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई है, जिनमें कुछ बच्चे सहित 25 वर्ष से 70 वर्ष के लोग शामिल थे। मेडिकल कैम्प में टीम द्वारा लोगों के ब्लड शुगर, बीपी की जाँच की गयी। जिसमें 20 से ज्यादा मधुमेह से पीड़ित मरीजों को आवश्यक सलाह दी गई। वहीं मौके पर आयरन, कैल्सियम,  के साथ अन्य जरूरी दवाओं का वितरण भी किया गया।

– आशा कार्यकर्ताओं ने घर घर किया सम्पर्क:
आशा कार्यकर्ताओं द्वारा आस पड़ोस के घरों में जाकर निःशुल्क मेडिकल कैम्प के तहत लोगों से सम्पर्क कर उन्हें मेडिकल कैम्प में बुलाकर इलाज करवाया गया। मेडिकल कैम्प के आयोजन से आस पास के बुजुर्ग लोगों में खुशी देखी गई।

– महिलाओं व बुजुर्गों ने लिया कैम्प में हिस्सा:
मेडिकल कैम्प में स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं वितरित की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग एवं बच्चे शामिल थे। लोगों को फिजियोथेरिपिस्ट डॉ निलय कुमार द्वारा पीठ दर्द, चोट, संबंधित जाँच की गई। साथ ही लोगों को आधुनिक मशीनों द्वारा सदर अस्पताल में हो रहे इलाज की भी जानकारी दी गई। मेडिकल कैम्प में डॉ सुनील ने बताया बदलते मौसम के इस दौर में ज्यादातर लोग वायरल फीवर, सर्दी-खांसी, जोड़ों का दर्द, ब्लडप्रेशर और चर्म रोग जैसी बीमारियों से ग्रसित पाए गए। जिसका इलाज शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है। इन्हीं बातों के प्रचार प्रसार के लिए चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों के इलाके में जरूरतमंदों की सेवा के लिए कैम्प आयोजित किया गया है। डॉ सुनील कुमार एवं मेडिकल टीम के एनसीडी सेल के चानसी कुमार, एएनएम अल्पना कुमारी ने  मरीजों का चेकअप करने के साथ उन्हें बदलते मौसम में होने वाली आम बीमारियों से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी।

– बदलते मौसम के प्रति लोगों को किया जागरूक:
मेडिकल कैम्प में डॉ सुनील ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जो लोग पहले से किसी बीमारी की दवाएं ले रहे हैं, अपना ध्यान रखें। डायबिटीज के मरीज, छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं का बदलते मौसम में खास खयाल रखें। बहुत ठंडा पानी या अन्य पेय पदार्थ न      पीएं। इससे गले की समस्या हो सकती है। फिलहाल सुबह व शाम की सर्दी है इसलिए गर्म कपड़े साथ रखें व जरूरत के हिसाब से इन्हें पहन लें। ताकि ठंडी हवाओं से बचा जा सके।  मौसम बदलने पर डायबिटीज व सांस के रोगियों को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। इस दौरान डायबिटीज के रोगियों को कमजोरी, खांसी, गले में दर्द और घुटन जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। सांस के मरीजों को सांस फूलने, छींक और सांस लेने में तकलीफ की समस्या होने लगती है। इसलिए संतुलित आहार लें। घर से बाहर जाने पर रोगी अपनी दवाएं साथ लेकर जाएं।

– लोगों को कोविड के बारे में भी जागरूक किया गया:
गांव में लगे इस चिकित्सा शिविर के दौरान लोगों को कोविड टीकाकरण के साथ मास्क लगाने के लिए भी  जागरूक किया जा रहा था। डॉ सुनील कुमार ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने का सबसे महत्वपूर्ण हथियार है कोविड19 टीकाकरण। सभी लोगों को जिन्हें कोविड की पहली डोज़ लग गयी है, उन्हें सही समय पर पुनः दूसरा डोज़ भी लेना चाहिए।
मौके पर डॉ सुनील कुमार ,डॉ निलय कुमार, एनसीडी सेल के चांनसी कुमार, सोनू कुमार सिंह एएनएम अल्पना कुमारी सुमन कुमार सहित  आशा मालती कुमारी व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.