November 25, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

अभियान चलाकर छात्रों को तंबाकू पर किया जाएगा जागरूक: सिविल सर्जन /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

अभियान चलाकर छात्रों को तंबाकू पर किया जाएगा जागरूक: सिविल सर्जन /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

•ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे रिपोर्ट में 7.3% युवा तंबाकू उत्पाद का करते हैं प्रयोग
•बिहार के 38 जिला में किया गया सर्वे।

सीतामढ़ी, 25 नवंबर। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को धरातल पर उतारने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर कदम उठा रही है। अभियान के तहत सार्वजनिक भवनों को स्वच्छ एवं साफ रखा जाना है। इसी उद्देश्य को ध्यान रखते हुए बिहार राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, संस्थान, शिक्षण संस्थान आदि परिसर को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। अभियान की सफलता के लिए विभाग तंबाकू नियंत्रण के लिए कई उपाय कर रही है। लेकिन हाल में प्रकाशित ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे के आंकड़ों में बिहार के युवाओं में 7.3% तंबाकू उत्पाद के प्रयोग के आंकड़े सामने आए हैं। विदित हो कि वर्ष 2019 में यह सर्वे बिहार के 38 जिला में किया गया था। जिसमें बिहार के 7.3 प्रतिशत छात्र के तंबाकू उत्पाद प्रयोग करने की बात सामने आई है। जिसमें 6.6% लड़के और 8.0% लड़कियां तंबाकू उत्पाद का प्रयोग करती हैं। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया एक अभियान चलाकर स्कूल  व कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सरकारी परिसर एवं स्वास्थ्य संस्थानों में तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड, होर्डिंग अथवा साइनेज लगाया गया है। जिन परिसरों में होर्डिंग नहीं लगा है वहां इसके लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है। मुख्य सरकारी संस्थानों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू मुक्त परिसर का बोर्ड अथवा साइनेज लगाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरुरत है, जिससे समाज को तंबाकू से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि सीतामढ़ी ‌जिला घुम्रपान मुक्त जिला घोषित है, जिला प्रशासन के द्वारा सीतामढ़ी जिला को 01/09/2020 को घुम्रपान मुक्त जिला घोषित किया गया था। अब जिला को तम्बाकू मुक्त मॉडल जिला बनाने के लिए  सभी स्तर ‌से प्रयास किया जा रहा है।   सार्वजनिक स्थानों पर थूकना स्वास्थ्य के लिए खतरा है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी तथा कोरोना, इंसेफ्लाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि के संक्रमण फैलने की आशंका रहती है।
तम्बाकू सेवन मुख कैंसर का है प्रमुख कारण :
सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र लाल ने बताया सभी प्रकार के कैंसरों में तंबाकू के सेवन से जुड़े कैंसरों का हिस्सा 40 प्रतिशत है एवं 90 प्रतिशत मुँह का कैंसर तंबाकू के प्रयोग से होते हैं. तंबाकू सेवन पर रोक लगाने एवं साथ ही तंबाकू से होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में वृहत पैमाने पर जन-जागरूकता फैलाने की जरूरत है। तंबाकू का दुष्प्रभाव सबसे अधिक स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है।
सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से छात्र-छात्राओं को बचाने के लिए यह आवश्यक है कि समाज के सभी वर्गों के लोगों अपने-अपने स्तर पर छात्र-छात्राओं को तम्बाकू उत्पादों के सेवन से बचने के लिए जागरूक करें। हमारे आने वाले पीढ़ियों के भविष्य का सवाल है।
तंबाकू का सेवन कर के यत्र तत्र थूकने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही 6 माह की जेल भी हो सकती है । इधर-उधर थूकने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है। किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय एवं परिसर में किसी भी प्रकार का तंबाकू पदार्थ, सिगरेट, खैनी, गुटखा, पान मसाला, जर्दा आदि का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.