नालसा योजना के तहत बच्चो से मित्रतापूर्वक विधिक सेवा सुरक्षा एवं अधिकार से संबंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
1 min readनालसा योजना के तहत बच्चो से मित्रतापूर्वक विधिक सेवा सुरक्षा एवं अधिकार से संबंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
नसीम रब्बानी के साथ सुधांशु रंजन की रिपोर्ट
पटना:जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वाधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार विशेष अभियान भारत का अमृत महोत्सव’ एवं ‘विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना के नेतृत्व में विधिक जागरूकता अभियान किया जा रहा है, जिसके आलोक में दिनांक- 01/11/2021 को राम मोहन राय सेमाइनरी हाई स्कूल पटना में श्री गणेश तिवारी पैनल अधिवक्ता श्रीमती सपना रानी पैनल अधिवक्ता एवम नीलू कुमारी पीएलवी के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर में भाग लिया , जिसमे बच्चो के अधिकार एवम सुरक्षा से संबंधित कानूनी जानकारी दी गई। बच्चो को निः शुल्क विधिक सहायता दी जाती है। एवं विधिक सहायता हेतु डोर टू डोर अभियान चलाया गया, जिसमें पटना सदर एवं न्याय मंडल के बाढ़ / मसौढ़ी / दानापुर / पटनासिटी एवं पालीगंज में चलाया गया तथा जो पारा विधिक स्वयं सेवकों के सहयोग चलाया जा रहा है। यह अभियान 14 नवंबर तक चलती रहेगी।