मां महागौरी की पूजा अर्चना के साथ हवन किया गया. वैशाली से कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट.
मां महागौरी की पूजा अर्चना के साथ हवन किया गया.
वैशाली से कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट.
मां के नौवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना के साथ ही हवन यज्ञ किया गया. बुधवार को मां के आठवें रूप महागौरी की पूजा अर्चना के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. आज महिला श्रद्धालुओं के साथ कुंवारी कन्याएं भी माता के खोईछा भरी.
बताते चलें कि गोरौल प्रखंड क्षेत्र के प्रेमराज, पटेल चौक, पिरोई दुर्गा चौक, बकसामा हासमी चौक, छितरौली, सोन्धो अन्धारी गाछी हाट, गोपाली चौक, सोन्धो गोला, कर्पूरी चौक, पीरापुर मथुरा, बेलवर हाट, अशोई, मुर्गिया चौक सहित अन्य स्थानों पर पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ रही है. प्रेमराज पटेल चौक स्थित पूजा पंडाल जहां लगभग 45 वर्षों से मां की प्रतिमा स्थापित की जाती रही है. वही लगभग दो दशक से अधिक समय से रावण वध आयोजन होता रहा है. किंतु प्रोटोकॉल के पालन हेतु यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. जिसके कारण लोगों के बीच मायूसी छाई हुई है. मालूम हो कि रावण वध कार्यक्रम में 15 से 20 हजार तक दर्शकों की भीड़ जुटती थी. मौके पर गोरौल प्रखंड उप प्रमुख संजय कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष भुषण प्रसाद सिंह, अखिलेश प्रसाद बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार, उपेंद्र भगत राम एकबाल सिंह, पप्पु कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह सहित अन्य लोग लगे थे.