पंडालों में महिलाओं एवं कुँवारी कन्याओं की उमड़ी भीड़. वैशाली से कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट.
1 min readपंडालों में महिलाओं एवं कुँवारी कन्याओं की उमड़ी भीड़.
वैशाली से कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट.
शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा के महागौरी के आठवे स्वरूप का पूजन आज बड़े ही विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. गोरौल प्रखंड क्षेत्र के प्रेमराज, पिरोई दुर्गा चौक, बकसामा हासमी चौक, छितरौली, सोन्धो अन्धारी गाछी हाट, गोपाली चौक, सोन्धो गोला, कर्पूरी चौक, पीरापुर मथुरा, बेलवर हाट, अशोई, मुर्गिया चौक सहित अन्य स्थानों पर दुर्गा माता के आठवें स्वरूप महागौरी का खोईछा भरण की रस्म अदायगी का कार्य विधिपूर्वक संपन्न हुआ. रस्म अदायगी को लेकर विभिन्न स्थानों पर बने दुर्गा मां के पंडालों में महिलाओं एवं कुँवारी कन्याओं की भीड़ देखी गई. अन्धारी गाछी स्थित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अजब लाल राय ने बताया है कि श्रद्धालु भक्तों एवम् पूजन करने पहुंचने वाली महिलाओं एवं कन्याओं की सुविधाओं का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया है. कोविड के नियमों का पालन का हरसंभव कोशिश की गई थी. मौके पर प्रसाद वितरण भी किया जा रहा था. विधि व्यवस्था में गोरौल प्रखंड उप प्रमुख संजय कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष भुषण प्रसाद सिंह, अखिलेश प्रसाद बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार, उपेंद्र भगत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लाला कुमार, रामनंदन कुमार किसलय, रंजन कुमार, रोहित कुमार, धीरज कुमार, दुखहरण सिंह सहित अन्य लोग लगे थे.