October 6, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

मैंने कोविड टीका लेकर निभाई अपनी जिम्मेदारी: चन्द्रशेखर गुप्ता /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

मैंने कोविड टीका लेकर निभाई अपनी जिम्मेदारी: चन्द्रशेखर गुप्ता /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– दशहरा पर्व के पहले टीका लगवाकर हुए सुरक्षित
– टीका लेने से नहीं हुई कोई परेशानी

मोतिहारी, 05 अक्टूबर। मोतिहारी नगर परिषद के पूर्व सभापति समाजसेवी चन्द्रशेखर गुप्ता ने कहा कि आज मैंने कोविड टीका लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने बताया कि मैं जानता हूँ कि कोविड19 का टीका पूरे देश के लोग लेकर सुरक्षित हो रहे हैं, परन्तु कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मैं टीकाकरण के बारे में सोचता रहा। घर परिवार के लगभग सभी सदस्यों व हित, मित्रों ने टीका ले लिया था, परन्तु मैं आज कल सोचता रह गया। परन्तु मैं लगातार जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण महाअभियान के बारे में समाचारपत्रों, सोशल मीडिया में देखकर आज टीकाकरण के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ मोतिहारी के नवयुवक पुस्तकालय में पहुँचा। वहाँ पर विकास वर्मा द्वारा रजिस्ट्रेशन कराकर एएनएम शालू कुमारी द्वारा कोवैक्सीन  की पहली डोज़ ली। टीका लेने से मुझे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। पहले मैं डरता था, कि  कहीं  टीका  का कोई साइड इफेक्ट्स न हो जाए। इस बात का ही डर मुझे बराबर रहता था, परन्तु परिवार के सदस्यों के समझाने व हौसलाआफजाई करने पर  मंगलवार को दोपहर 2:30 में मैंने कोविड का टीका लिया। मेरा मानना है कि हर व्यक्ति को कोविड का टीका अवश्य लेना चाहिए, यह पूरी तरह सुरक्षित है। औऱ आने वाले कोविड के ख़तरों से भी बचा रहा है। फिरभी हमसभी को कोविड प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करना चाहिए, ताकि पूर्ण सुरक्षा मिल सके।
दशहरा के पर्व के पहले टीका लगवाकर हुए सुरक्षित:
पूर्व सभापति चन्द्रशेखर गुप्ता ने कहा कि अक्टूबर माह में लगातार पर्व त्यौहार चलता रहेगा, बाजारों में भी दुकानों पर इस समय भीड़ भाड़ की स्थिति रह रही है, ऐसे में  टीकाकरण कराकर सुरक्षित होना और भी आवश्यक था। इसलिए आज मैंने टीकाकरण कराकर जिम्मेदारी निभाई है। टीकाकरण के बाद भी मैं मास्क व सोशल  डिस्टेन्स का पालन जरूर करता रहूँगा। आपसभी से भी अपील करता हूँ कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए सभी लोग परिवार सहित टीकाकरण कराएं तथा खुशियों सहित पूर्ण सुरक्षा के साथ दशहरा, दीपावली मनाएं।
आसानी पूर्वक दिया जा रहा टीका:
बापूधाम रेलवे स्टेशन, मीनाबाजार, सहित कई स्थलों पर आसानी पूर्वक कोविड19 का वैक्सीनेशन 18 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थियों का किया जा रहा है। जिन्होंने पहले कोविड टीका लिया है उन्हें दूसरा डोज़ भी दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोनों डोज़ लें तभी सुरक्षा सम्भव है। कोविड से लड़ने के लिए टीकाकरण से बेहतर उपाय नहीं है।
कोरोना काल में सावधानी बरतने की जरूरत है :
कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधानी पूर्वक लड़ने की आवश्यकता है। मास्क का जरूर प्रयोग करें, बिना कारण भीड़ भाड़ में न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.