कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी/ रिपोर्ट आदित्य कुमार सिंह
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
रिपोर्ट
आदित्य कुमार सिंह
बड़हरिया सिवान
बड़हरिया प्रखण्ड के सभी गांवों में रविवार को रक्षा बंधन भाई बहिन का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । रविवार को सभी बहनों ने अपने अपने भाईयों के कलाईयों में रखी बांध कर अपने भाईयों को दीर्घायु होने की कामना ईश्वर से किया । जबकि भाईई ने बहनों की हमेशा सुरक्षा प्रदान करने का बचन दिया । रविवार को बहनों ने सबसे पहले सुबह में आरती की थाल में रोड मिठाई और राखी सजाया और मंदिरों में जाकर भाईयों की लम्बी उम्र के लिये ईश्वर से प्रार्थना की और उसके बाद अपने भाईयों की कलाई में रखी बढ़ कर चंदन और रोड़ी की क्तिका ललाट पर लगाया और मिठाई खिला कर आरती उतारी । बहनों के लिये राखी भाईयों से अपनी सुरक्षा का बचन देता है । रखी पर्व को लेकर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर दरोगा राजेश कुमार जमादार राज कुमार कश्यप शैलेन्द्र राय मो0 फारूक अंसारी दल बल के साथ गश्ती कर रहे थे ।