75वाॅ स्वतंत्रा दिवस का झंडोत्तोलन ही हर्ष व उल्लास से मनाया गया। रिपोर्ट गुड्डु राज
75वाॅ स्वतंत्रा दिवस का झंडोत्तोलन ही हर्ष व उल्लास से मनाया गया। रिपोर्ट गुड्डु राज दरभंगा ; नगर पंचायत हायाघाट के नागरिकों के लिए ऐतिहासिक महत्व का रहा, क्योंकि नगर पंचायत गठन के बाद पहली बार हायाघाट प्रखंड स्थित नगर कार्यालय में 75वाॅ स्वतंत्रा दिवस का झंडोत्तोलन श्री मिलन कुमार सिंह पर्यवेक्षक प्रभारी नगर पंचायत के द्वारा किया गया। स्वतंत्रा दिवस बड़े ही हर्ष व उल्लास से मनाया गया।
झंडोत्तोलन के बाद श्री मिलन कुमार सिंह जी ने कहा की हमें स्वतंत्रा महात्मा गाँधी के अहिंसा के कारण मिली है। हमलोगों को गांधी जी के रास्ते पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता मो.साजिद हुसैन उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता नगर कांग्रेस ने कहा कि हमारा छेत्र जो दो पंचायत को जोड़कर (टोटल वार्ड 29) बना है, आज़ादी के बाद से ही पिछड़ेपन का शिकार रहा है।
इसकी मुख्य वजह बाढ़ग्रस्त होना है। आज़ादी के लगभग पचपन सालों तक इस छेत्र की जनता दरभंगा मुख्यालय जाने के लिए बारह किलोमीटर के बजाय पच्चीस किलोमीटर का सफर करती रही। पिछले बीस साल से साल में चार महिना बाढ़ के कारण रास्ता डुब जाता है और फिर समस्या उत्पन्न हो जाती है। रेल मार्ग का भी साधन ठीक नहीं।
साजिद जी ने कहा कि पक्षिम बिलासपुर हर साल बाढ़ के कारण चार महिना झील में तब्दील रहता है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। 13 अगस्त सन 1987 ईस्वी के पहले बिलासपुर गांव से पानी निकासी के लिए रेल्वे गुमती से जठमलपूर रोड में गुमती के समीप एक पुल हवा करता था जो अब नहीं है।
नगर के विकास और समस्या के समाधान के लिए नगर के हर
नागरिक को जागरूक व एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी होगी, तभी हमारा नगर विकसित होगा।
इस अवसर पर हिफ़जुर रहमान, मोती राईन, फारूक़ राईन, श्रवण कुमार राम, फकीर राम, पंचायत कर्मचारी छोटू यादव, क्रिशना व इत्यादी मौजूद रहे