राजद पातेपुर के तमाम प्रखंड स्तरीय कमेटी और तमाम पंचायत अध्यक्ष व राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता की अहम मीटिंग हुई आयोजित।रिपोर्ट नसीम रब्बानी
राजद पातेपुर के तमाम प्रखंड स्तरीय कमेटी और तमाम पंचायत अध्यक्ष व राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता की अहम मीटिंग हुई आयोजित। नसीम रब्बानी वैशाली : पातेपुर प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद अंसारी की अध्यक्षता में विश्वनाथ राय डिग्री महाविद्यालय पातेपुर में राष्ट्रीय जनता दल पातेपुर के तमाम प्रखंड स्तरीय कमेटी और तमाम पंचायत अध्यक्ष व राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता की अहम मीटिंग हुई जिसमें राजद परिवार के सदस्यों ने कहा है कि सिर्फ दो तीन लोग पातेपुर प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद शहबाजपुरी के अध्यक्ष बनने पर शुरू से ही विरोध करते आरहे है और अध्यक्ष जी कि शिकायत करते फिर रहे हैं जो लोग अध्यक्ष को हटाने की बात कररहे हैं वह हमेशा पार्टी विरोधी काम करते रहे हैं और पार्टी को कमजोर कर रहे हैं राजद परिवार पातेपुर प्रखंड अध्यक्ष के कार्य काल से खुश हैं इसलिए के इन्होंने पार्टी को मजबुत किया है चुके पिछले विधानसभा चुनाव के पहले ही पातेपुर विधायका प्रेमा चौधरी अपने साथ प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम साहब व मुखिया असर्फी मंडल और अनुठे मियां के साथ राष्ट्रीय जनता दल को छोड़ कर जदयू का सदस्यता लें लिया था और तब उस समय राष्ट्रीय जनता दल पातेपुर प्रखंड के राजद परिवार के सारे सदस्यों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति होकर 19, अगस्त 2020, को पातेपुर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद शहबाजपुरी को चुना गया था अभी एक साल भी पुरे नहीं हुए के बस चंद लोगों को पेट में दर्द शुरू हो गया वह इस लिए के प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद अंसारी संगठन को मजबूत कर रहे हैं उनकी लोकप्रियता बढ़ती देख लो, तीन लोग अध्यक्ष को हटाने की सिफारिश यहां वहां करते फिर रहे हैं सकता के रूप में राजद नेता प्रमभनश राय, डा, अरुण कुमार यादव, प्रोफेसर मोहम्मद जसीर साहब, गणेश यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, भोला प्रसाद यादव, रविन्द्र राय, अवधेश प्रसाद, पप्पू पंडीत, दिलीप पासवान, शत्रुघ्न सहनी, अशोक कुमार, रघुनाथ राय, पंकज कुमार यादव, मोहम्मद इरफान, रामसुरत राय, अरविंद कुमार, के अलावा भी सैकड़ों लोगों ने इस मीटिंग में शामिल हुए और अपना अपना मशवरा दिया, और सभो ने कहा कि हम लोग अध्यक्ष जी के साथ है।