डॉक्टर( प्रो.)अनिरुद्ध प्रसाद के निधन पर शोक सभा का आयोजन ।
डॉक्टर( प्रो.)अनिरुद्ध प्रसाद के निधन पर शोक सभा का आयोजन ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
हाजीपुर (वैशाली )जिले के हरिहरपुर ग्राम स्थित डॉक्टर उपेंद्र भक्त के निवास स्थान पर शोक सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें डॉक्टर( प्रो) अनिरुद्ध प्रसाद ,अध्यापक एस एन सिन्हा कॉलेज ,वारिसलीगंज नवादा के और असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। एक महान विद्वान, शिक्षक, पत्रकार ,संपादक, विश्वविद्यालय पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष अचानक निधन से पूरे हिंदी जगत में शोक की लहर दौड़ गई। वे पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे ।उन्होंने अंतिम सांस पारस हॉस्पिटल पटना में ली ।उनके पीछे एक पुत्री टेलीविजन एंकर मोनिका कुमारी, पुत्र मनीष कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पुत्र डॉक्टर पीयूष राजा एवं भरा पुरा परिवार व रिश्तेदार छोड़ गए ।इस दुख की घड़ी में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सुलझे हुए सच्चे हृदय की उच्च कोटि के वक्ता विद्वान थे। उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया जा चुका है। उनकी रचना में कई कविता संग्रह किताब भी है और कई प्रकाश होने को है ।सभा की अध्यक्षता डॉक्टर प्रो .उपेंद्र भक्त पूर्व विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान, बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने की तथा संचालन डॉक्टर आलोक ने किया। शोक सभा में अपना विचार रखने वालों में प्रोफेसर अरविंद कुमार, डॉक्टर अमरदीप ,डॉक्टर अभयदीप, अभयानंद ,आनंद मोहन, अनीश राजा ,डॉक्टर अमनदीप ,आयुष राज ,नेहा रानी, इशा रानी, एसआरएसडी के हिंदी शिक्षिका सुनीता कुमारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंजू वाला, मुखिया आलोक चंद्र राय , जद यू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कानन सहित अन्य लोगों ने अपना विचार रखा और उनके व्यक्तित्व में प्रकाश डालकर उनके श्रद्धांजलि अर्पित की।