छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
1 min readछात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के चकजादो गांव स्थित पीस इंटरनेशनल स्कूल छठ के उपलक्ष्य में एवं दीपावली पर आधारित स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बलिगांव थानाध्यक्ष दुखी कुमार महतो एवं स्कूल के निदेशक निशात आजम सिद्दीकी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा छट पूजा एवं दीपावली पर आधारित नृत्यगान के साथ ही रंग बिरंगी रंगोली बनाकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश की गई। जिसे देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं छात्र छात्राओं में नइ दिशा प्रदान करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य रौशन आरा मुस्तफा के द्वारा दीपावली एवं छठ पूजा की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको जाती धर्म से उपर उठकर बच्चों को हमारे सांस्कृति एवं सभ्यता की ओर अग्रसर करने की अवश्यकता है। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक के साथ ही सभी शिक्षक कर्मचारी आदि के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल परिवार के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।