ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय, ओस्ती के छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
1 min readज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय, ओस्ती के छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली)कृषक कल्याण समित ,परसौनिया द्वारा आयोजित ज्ञान विज्ञान एवं संस्कृति कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओस्ती के बच्चों द्वारा ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता में दूसरा स्थान एवं संस्कृति कार्यक्रम में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।जिसमें विद्यालय के शिक्षक मुनाजिर हसन, मनोज कुमार गुंजन, शंभू कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता ,सुरेश शर्मा,नरेश ठाकुर शिक्षिका प्रियंका पूनम, पिंकी एवं प्रधानाध्यापक शत्रुघन कुमार रवि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। भले ही जज पैनल में बैठे लोगों के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्वास्थ्य के बच्चे को दूसरा एवं तीसरा स्थान दिया गया लेकिन दर्शकों के मन में एक अमित छाप छोड़ते हुए यहां के बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इस कार्यक्रम में हरियाणवी लोकगीत ससुरे के आगे बहुअड कैसे चालेगी को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में
स्वागत गान में रौशनी कुमारी, श्वेता कुमारी, रागिनी कुमार प्रतियोगिता (क्विज )में अनुपम कुमारी,प्रिया रानी,सांस्कृतिक कार्यक्रम (ग्रुप डांस)हरियाणवी लोकगीत-(अपने ससुरे के आगे बहूअड़ कैसे चलता,श्वेता कुमारी,
महिमा कुमारी ,रौशनी कुमारी,रागिनी कुमारी,अंशु कुमारी ,अनु कुमारी,निशा कुमारी रेशमी कुमारी सहित अन्य छात्र छात्राएं शामिल हैं।