छठ महापर्व पर घर लौट रहे लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड
छठ महापर्व पर घर लौट रहे लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
जन जागरूकता रथ को जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
हाजीपुर, छठ महापर्व के अवसर पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपने घर लौट रहे लोगों एवं अन्य चिन्हित लाभुकों को आयुष्मान कार्ड के प्रति जागरूक करने के लिए 4 नवंबर से 8 नवंबर तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर आज समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जागरूकता रथ के माध्यम से माइकिंग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगों को उद्घोषणा के माध्यम से इसकी सूचना भी दी जा रही है और साथ ही आयुष्मान कार्ड योजना से संबंधित पंपलेट भी वितरित किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर घोषणा के माध्यम से उन्हें आयुष्मान कार्ड के लाभ तथा इस निशुल्क बनवाने हेतु जानकारी देती जा रही है।
स्टेशन से लेकर छठ घाटों तक पांच कैंप की व्यवस्था की गई है। यहां पर आधार कार्ड लेकर आने पर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था की गई है। विदित है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड में 5 लाख रुपए तक की निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। इसे बनाने में वैशाली जिला अब तक पूरे राज्य में अव्वल रहा है। राशन कार्डधारी परिवार आयुष्मान ऐप से भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
समाहरणालय परिसर में जागरूकता रथ रवाना होने के अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, एसडीम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आयुष्मान कार्ड) तथा जिला जन संपर्क पदाधिकारी मौजूद थे।