November 4, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

1200 मेट्रिक टन डी०ए०पी० उर्वरक वैशाली जिला को प्राप्त हुआ

1200 मेट्रिक टन डी०ए०पी० उर्वरक वैशाली जिला को प्राप्त हुआ

रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
वैशाली हाजीपुर

हाजीपुर, जिला कृषि पदाधिकारी, वैशाली के द्वारा बताया गया है कि वैशाली जिला को 1200 मेट्रिक टन डी०ए०पी० उर्वरक का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसका वैशाली जिला के सभी 16 प्रखंडों में फसल अच्छादन के अनुसार उपावंटन कर दिया गया है। उप आवंटित डी०ए०पी० (उर्वरक) की मात्रा एवं वितरण सत्यापन के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया है कि भगवानपुर के लिए 89 मेट्रिक टन, बिदुपुर के लिए 64, चेहराकला के लिए 57, देसरी के लिए 47, गोरौल के लिए 74. हाजीपुर के लिए 77. जन्दाहा के लिए 84, लालगंज के लिए 52 महनार के लिए 65, महुआ के लिए 110, पटेढ़ी बेलसर 49, पातेपुर प्रखंड के लिए 178, राघोपुर के लिए 56, राजापाकर के लिए 50, सहदेई बुजुर्ग के लिए 61 एवं वैशाली के लिए 89 मेट्रिक टन डी०ए०पी० उर्वरक का आवंटन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.