सुरक्षा बल आरपीएफ बनी अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन
1 min readसुरक्षा बल आरपीएफ बनी अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन
अंतर विभागीय रेलवे फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच भव्य तरीके से समापन हुआ 16 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर को फाइनल मैच का समापन हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार शुद्ध के द्वारा किया गया
प्रतियोगिता मंडल कीड़ा संघ अधिकारी मनीष सौरभ के अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभ आरंभ कराया गया जिसमें मंडल के आठ विभागों ने फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका फाइनल दिनांक 3 नवंबर को संपन्न हुआ जिसमें आफ और मैकेनिकल के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें सुरक्षा बल आरपीएफ ने 1/0 से प्रतियोगिता जीत कर कप पर कब्जा जमाया विजेता टीम को मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा विजेता का और उपविजेता कब देकर विजय टीम को बधाई दी और उन्होंने कहा रेलवे कर्मचारियों की ड्यूटी काफी व्यवस्था वाली रहती है उसे व्यवस्था में फुटबॉल मैच खेलने से थोड़ा मानसिक और शारीरिक मजबूती मिलेगी मंडल रेल प्रबंधक महोदय के द्वारा कहा गया के जल्द ही यहां खेलकूद को विकसित कर किया जाएगा और खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जाएगी अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में कार्मिक विभाग के मोहम्मद शमशेर सबसे ज्यादा गोल करने के में गोल्डन बूट दिया गया फाइनल प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच अजय कुमार झा सुरक्षा बल के खिलाड़ी को दिया गया इस बीच रेलवे के कर्मचारियों के बच्चों का भी फाइनल मैच फुटबॉल प्रतियोगिता का कराया गया जिसमें माइक्रोवेव और बरबट्टा कॉलोनी के बीच खेली गई माइक्रोवेव ने प्लेंटी शूटआउट में जीत हासिल की और फाइनल मैच प्रतियोगिता का कब अपने नाम किया सोनपुर मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों गाने भी काफी सहयोग की और सारी मैच देखा और कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया मंडल कीड़ा सॉन्ग सहायक कीड़ा अधिकारी आशीष कुमार मंडल किरसंग इंफ्रा सहायक कीड़ा अधिकारी हरि गोविंद राय सीनियर डीपीओ दिलीप पासवान आरपीएफ के कमांडेंट अमिताभ सर टी आर ओ के शाखा अधिकारी पवन नाथ सीनियर dn1 क्रिस मोहन झा अनेक अधिकारियों का भी वहां पर मौजूदगी रही इस तरह सफल आयोजन के लिए मंडल कीड़ा को मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा बधाई दी और पुरस्कार वितरण किया गया