November 4, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

सदर अस्पताल में साफ-सफाई के साथ चिकित्सकीय व्यवस्था को सुदृढ़ करें: एसडीएम

1 min read

सदर अस्पताल में साफ-सफाई के साथ चिकित्सकीय व्यवस्था को सुदृढ़ करें: एसडीएम

– एसडीएम के साथ नगर आयुक्त ने भी किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
– जाँच, दवाओं, चिकित्सा व्यवस्था व एमसीएच बिल्डिंग का किया मुआयना
– मरीजों से भी की बात और जानी उनकी समस्याएँ, समाधान का आश्वासन

मोतिहारी, 04 नवंबर

मोतिहारी के सदर अस्पताल का एसडीएम श्वेता भारती एवं नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी, एमसीएच, इमरजेंसी, दवाखाना, मरीज वार्ड, ब्लड बैंक, रजिस्ट्रेशन काउंटर और साफ-सफाई का जायजा लिया। एसडीएम ने सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह व मौके पर मौजूद डॉ अमृतांशु को बिल्डिंग व परिसर की साफ-सफाई व चिकित्सकिय व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। मौके पर वार्ड में उपस्थित मरीजों से भी बात की तथा जाँच, दवाओं, चिकित्सा व्यवस्था व बिल्डिंग का हाल जाना। उन्होंने बताया कि समय समय पर सतत निगरानी की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर दण्डित करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि किसी भी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सदर अस्पताल महत्वपूर्ण इकाई है, गरीब जनता के लिए यहां बेहतर सुविधा होनी चाहिए।

डेंगू वार्ड को रखें दुरुस्त:

अधिकारियों ने डेंगू वार्ड की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए भर्ती मरीज को मिलने वाली सुविधाओं व इलाज की जानकारी प्राप्त की एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिले भर में डेंगू प्रभावित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। डेंगू रोग के संक्रमण से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए रणनीति के क्रियान्वयन हेतु जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं सहयोगी संस्थानों द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है। नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, डीभीबीडीसीओ कार्यालय, सभी पीएचसी स्तर पर व्यापक पैमाने पर फॉगिंग एवं दवा का छिड़काव किया जा रहा है। डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। मौके पर एसडीएम श्वेता भारती एवं नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव, सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, डॉ अमृतांशु, डॉ सुनील कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.