गणित क्लब के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन ।
1 min readगणित क्लब के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन ।
गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट, गोरौल में गणित क्लब के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ शकुंतला देवी के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अरविंद कुमार शरण ने कहा कि खास करके बच्चों के लिए गणित एक कठिन विषय है, लेकिन यदि गणित को सही ढंग से पढ़ा जाए तो यह आसान विषय बन जाता है। जरूरत है लग्न और ध्यान से गणित को पढ़ने की। गणित क्लब के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम आप सबों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा । कार्यक्रम का संचालन गणित क्लब के नोडल शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया। इन्होंने कहा कि वार्षिक कैलेंडर के अनुसार आज गणित क्लब के द्वारा शकुंतला देवी के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शकुंतला देवी जिन्हें मानव कंप्यूटर की उपाधि दी गई है। इनका जन्म 4 नवंबर 1929 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था तथा मृत्यु 21 अप्रैल 2013 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। इनके विषय में कहा जाता है कि गणितीय संख्याओं की गणना की अद्वितीय प्रतिभा थी ।इन्होंने कम समय में ही दुनिया भर में अपने गणित शो के माध्यम से अंक गणित में अपनी असाधारण प्रतिभा साबित की। अद्भुत प्रतिभा की धनी एवं मानसिक परिकलित थी। उनकी प्रतिभा को देखते हुए इनका नाम 1982 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। गणितीय सूत्रों और समाधानों की किताब भी लिखी जिसे मजेक्ट्स के लिए गणित भी जाता है। जटिल गणितीय समस्याओं को हल करने की अपनी असाधारण क्षमता के लिए प्रसिद्ध थी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रोजेक्ट के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कुमार चंदन, सीमा कुमारी, राकेश कुमार, नीतू कुमारी ,रामबाबू राम ,सुरभि कुमारी ,जय कृष्ण पाठक ,राहुल कुमार चौधरी , अजीत कुमार ,पूर्णिमा कुमारी, पूजा रानी, ऋतु राज एवं सुषमा कुमारी उपस्थित रहे।