October 30, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

जिला पदाधिकारी ने किया मंडल कारा का निरीक्षण,

1 min read

जिला पदाधिकारी ने किया मंडल कारा का निरीक्षण,

रिपोर्ट प्रभंजन कुमार

बंदियों के बनाए मोमबत्ती, अगरबत्ती एवं दीपक की विक्रय केन्द्र का किया उद्घाटन

 

हाजीपुर जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आज मंडल कारा का निरीक्षण किया । कारा में संसीमित बंदियों के द्वारा निर्मित उत्पाद यथा – अगरबत्ती, मोमबत्ती, दीपक एवं थैले की विक्रय सह प्रदर्शनी केन्द्र का उन्होंने उद्घाटन किया।
उल्लेखनीय है कि जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक वैशाली के द्वारा अक्टूबर माह में कारा का निरीक्षण किया गया था। उसे समय उन्होंने कारा प्रशासन को बंदियों के कार्य क्षमता का समुचित उपयोग करने के लिए बंदियों को अगरबत्ती, मोमबत्ती, थैला, दीपक आदि के निर्माण हेतु आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में श्री रूपक कुमार, अधीक्षक मंडल कारा, हाजीपुर के द्वारा सार्थक प्रयास से रूडसेट, हाजीपुर के निदेशक से समन्वय स्थापित कर केनरा बैंक व श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण संस्थान द्वारा प्रायोजित रूडसेट संस्थान हाजीपुर के माध्यम से संसीमित बंदियों को स्वरोजगार के लिए अगरबत्ती व मोमबत्ती निर्माण हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंडल कारा हाजीपुर के 35 पुरुष एवं 25 महिला बंदियों को चिन्हित कर कारा के अंदर अगरबत्ती, मोमबत्ती, थैला, दीपक आदि के विभिन्न डिजाइन के उत्पाद के निर्माण के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई थी। सुश्री शालिनी, सहायक अधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में दोनों शाखाओं के 60 बंदियों को प्रशिक्षित किया गया। उक्त बंदियों के द्वारा निर्मित उत्पाद को बिक्रय केंद्र में प्रदर्शित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला पदाधिकारी के द्वारा पूर्व में भी कारा में बंदियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के लिए 10 सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई थी, जिससे महिला बंदियो को सॉफ्ट टॉय, जूट का थैला आदि का निर्माण कराया गया। अब पुनः निर्देश के अनुपालन में बंदियों को अगरबत्ती, मोमबत्ती, थैला, दीपक आदि के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त बंदियों के द्वारा अगरबत्ती, मोमबत्ती, थैला, दीपक आदि का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर श्री रूपक कुमार, अधीक्षक मंडल कारा, हाजीपुर ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में इस कारा में विभिन्न स्वरोजगार एवं कारा से मुक्ति के पश्चात बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कौशल प्रशिक्षण से संबंधित गतिविधियों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। मंडल कारा हाजीपुर में जन शिक्षण संस्थान हाजीपुर, शशि जूट थैला निर्माण हाजीपुर, रूडसेट, राज्य पशुपालन एवं गव्य सुधार विभाग इत्यादि के सहयोग से कारा में सिलाई- कढ़ाई, सुजनी निर्माण, जूट थैला निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, बकरी पालन, कुक्कुट पालन, स्वच्छता मिशन, आदि कार्यों के लिए बंदियों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि कारा में संसीमित बंदियों से मुलाकात हेतु आने वाले उनके परिजनों में बंदियों द्वारा निर्मित सामग्रियों की खरीदारी में भावनात्मक उत्साह के साथ – साथ विशेष अभिरुचि भी देखने को मिल रही है। उन्हें यह एहसास हो रहा है कि उक्त सामग्री को कारा में संसीमित उनके परिजनों के द्वारा ही तैयार किया गया है।
साथ ही मंडल कारा हाजीपुर में रेडियो दोस्ती का संचालन विगत छः माह से हो रहा है। कारा में मिशन विहान के अंतर्गत सभी बंदियों को योगाभ्यास, खेलकूद, व्यायाम इत्यादि कराया जाता है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा बंदियों के मानसिक सुधार हेतु प्रत्येक गुरुवार को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कारा में बंदियों के गुणवत्तापूर्ण भोजन, चिकित्सा आदि पर पुरजोर ध्यान दिया जा रहा है। इस कार्य में प्रोबेशन कार्यालय के सभी पदाधिकारी द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी को कारा में पुलिस कर्मियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। जिला पदाधिकारी वैशाली के द्वारा मंडल कारा के अधीक्षक को निदेशित किया गया कि वैशाली में कारा उत्पादन के विक्रय हेतु स्थानीय बाजार में एक विक्रय केंद्र स्थापित किया जाए। कारा उत्पाद की गुणवत्ता एवं विविधता में अभिवृद्धि हेतु निरंतर प्रयास किया जाए। उन्होंने बताया कि बंदियों की सबसे बड़ी समस्या कारा से मुक्त होने के पश्चात सामाजिक समायोजन की है। कभी-कभी समाज उन्हें तिरस्कृत नजरिये से देखता है, जबकि कई बार उनके द्वारा किया गया अपराध परिस्थिति जन्य भी हो सकता है। उन्हें सम्यक सामाजिक समायोजन के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जाना अपेक्षित है, ताकि कारा से मुक्ति के पश्चात वे आत्मनिर्भर हो सके और अपराध के तरफ उनकी वापसी न हो।
इस अवसर पर श्री नीरज कुमार झा, निदेशक बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर, श्री संजय कुमार सिंह, प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी हाजीपुर, श्री अरुण कुमार प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी हाजीपुर, श्री पंकज कुमार चौधरी, सहायक अधीक्षक मंडल कारा हाजीपुर, सुश्री शालिनी सहायक अधीक्षक मंडल कारा हाजीपुर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.