October 30, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

उप चुनाव में जन सुराज ने चारो विधानसभा सीट पर उतारा है योग्य एवं बुद्धिजीवी उम्मीदवार : रंजेश झा

1 min read

उप चुनाव में जन सुराज ने चारो विधानसभा सीट पर उतारा है योग्य एवं बुद्धिजीवी उम्मीदवार : रंजेश झा

रिपोर्ट प्रभंजन कुमार

हाजीपुर / बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जन सुराज ने बुद्धजीवी और योग्य को जगह दिया है और चुनाव मैदान में उतारा है तथा इन उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में उतरने से विपक्षी पार्टियों के पसीने छुट्ट रहे हैं l उक्त बातें जन सुराज विचार मंच के वैशाली जिला समन्वयक समाजसेवी रंजेश कुमार झा ने पत्रकारों से कहीं l उन्होंने कहा कि उप चुनाव में जन सुराज ने बेलागंज से मो. अमजद , इमाम गंज से डाक्टर जीतेन्द्र पासवान, रामगढ़ विधानसभा सीट से सुनील सिंह कुशवाहा एवं तरारी से किरण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया हैl जिसमें इमामगंज से उम्मीदवार डॉक्टर जितेंद्र पासवान शिशु रोग विशेषज्ञ व न्यूनतम शुल्क में बेहतर इलाज के लिए विख्यात हैं l इन्होंने कोविड- 19 जैसे महामारी के दौरान शेरघाटी अनुमंडल के अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान किया था l रामगढ़ से उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा बिहार प्रदेश बीएसपी के महासचिव रह चुके हैं l ऐ 2019 में बीएसपी से बक्सर लोकसभा सीट से उम्मीदवारी पेस किया था और 80000 वोट मिले थे l उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन भाजपा (1996-2000) से शुरू किया और फिर बीएसपी में शामिल हो गए। वे बिहार में बीएसपी के स्टार प्रचारक भी रह चुके हैं। बेलगंज से उम्मीदवार मोहम्मद अमजद भलुआ पंचायत से पूर्व-मुखिया रह चुके हैं l2010 में जदयू से एमएलए उम्मीदवार रहे हैं, जिसमें इन्हें 48,441 वोट मिले थे ।
फरवरी 2005 में लोजपा(बांग्ला छाप ) से एमएलए उम्मीदवार रहे हैं, जिसमें इन्हें 35,911 वोट मिली थी ।
अकटूबर 2005 में जदयू से एमएलए उम्मीदवार रहे , जिसमें इन्हें 27,125 वोट मिली । वहीं तरारी से 40 वर्षीय राजपूत समाज से किरण सिंह को उम्मीदवार बनाया है l किरण सिंह महिला सशक्तिकरण के लिए NGO चलाती हैं जो तरारी, सहर, पीरो, अगिआँव प्रखंडों में सुचारु है l श्रीमति सिंह अपना खुद का छोटा सा फैक्ट्री चला रही हैं जिसमें आसपास के गाँव की महिलाओं के रोजगार का साधन है । श्रीमति सिंह सहरसा जिले की महिला क्लब समन्वयकर्ता रह चुकी हैं l
-महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों कौशल प्रशिक्षण कैम्प लगवा चुकी हैं। ये उमीदवार योग्य और जन मानस के लिए सहज व्यक्ति हैं l इन सभी जन सुराज उम्मीदवार को विधानसभा पहुंचने से वहाँ की जनता विधानसभा पहुंचेगी जिससे वहाँ के जनमानस का विकास होगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.