October 22, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

आतंकी हमले में फहीमुन नासिर की मौत, नम आंखों से दफनाया गया ।

1 min read

आतंकी हमले में फहीमुन नासिर की मौत, नम आंखों से दफनाया गया ।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सीमा पर इंजीनियर के पद पर कार्यरत बिहार के तीन युवक जो मदरसा अहमदिया के पूर्व सचिव मोहिबबुन नासिर जिनका का दूसरा बेटा फहीमुन नासिर आतंकी हमले का शिकार हो गये जिनकी मौत से पूरा घर और परिवार शोक में डूब गया।

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 को ज़ुहर की नमाज के बाद हजरत मौलाना प्रोफेसर शकील अहमद कासमी पटना ने हजारों मुसलमानों के साथ प्रार्थना कर नमाजे जनाजा पढ़ाई मरहूम मुसम्मात के साथ दो लड़का और दो लड़की अविवाहित अपने पीछेबुजुर्ग मां के साथ छोड़ गये उन्हें उनके पैतृक गांव आबा बाकरपुर के कब्रिस्तान में दफनाया, जिसमें विशेष रूप से हजरत मौलाना मजाहिर आलम मजाहिरी, हजरत मौलाना नासिरी साहब छपरा खुर्द, संचालक मंसूर आलम, कवि एवं पत्रकार इजाज आदिल शाह पुरी कलां वैशाली, मास्टर अमीरुल हक छपीथ, मौलाना अनवर आलम उमा मोरी, मौलाना शमीम अहमद शम्सी, सचिव सोहेल अहमद अब्बासी, मुना, पूर्व जिला परिषद कमालुद्दीन उर्फ ​​लाडन, श्री अफजालुर रहमान , मौलाना नजीर आलम नदवी, मौलाना कमर आलम नदवी, मौलाना एजाज करीम, मास्टर मुहम्मद शकील, हाफिज नूर आलम, डॉ. आफताब आलम चैनपुर, शमीम अंसारी, सलीम अंसारी, हाजी अब्दुल्ला अंसारी, मुहम्मद जलील अंसारी, मशहद आलम, ज़ैन अल कुरेशी , जाम कुरेशी, गफूर कुरेशी, पप्पू कुरेशी, नन्हे कुरेशी, सनाउल्लाह कुरेशी, जफर अंसारी, सादिक अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मास्टर सैफ अल नासिर, मास्टर बदर आलम रिजवी, मुहम्मद इसराइल, सरफराज़ एजाज सहित हजारों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.