October 18, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

वैशाली जिले के राजकीय कृष्ण मुरारी विद्या मंदिर उच्च विद्यालय धरहरा एवं उच्च विद्यालय अररा में बच्चों के बीच पेंटिंग, स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के डायरेक्टर सह सचिव स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि हम सभी का मकसद है कि 2030 तक भारत को बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाया जाए। इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सामाजिक संगठनों को लोग एवं समाज के हर वर्ग के लोग अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं ताकि वैशाली जिले को बाल विवाह जिला बनाया जा सके। कार्यक्रम में उच्च विद्यालय धरहरा के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, शिक्षक विनय मोहन , अभय कुमार, वासुदेव कुमार , सत्यार्थी विनय कुमार, मनोज कुमार, ओम नारायण सिंह, गिरीश दत्त, अमरेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, राखी कुमारी, प्रीति कुमारी ,अभिरुचि अमित चंद्र , गौतम कुमार, गुलाम आलम, नवीन कुमार, डॉ रमन, उच्च विद्यालय अररा के प्रधानाचार्य संजय कुमार, शिक्षक सुजीत कुमार, नीलम सिंह, नीलम कुमारी, संगीता कुमारी, अनुभव कुमारी, रितेश कुमार, विजय कुमार, बृजेश यादव, देखा कुमारी, कृपानंद कुमार ने विस्तार पूर्वक बाल विवाह के संबंध में बच्चों को जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को बाल विवाह न करने हेतु शपथ दिलाई गई तथा बताया गया कि आप अपने आसपास में जन जागरूकता फैलाएं तथा कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले तो चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचित करें। कार्यक्रम के आयोजन में सामुदायिक कार्यकर्ता संतोष कुमार , अमरेश कुमार , राजू कुमार एवं गुड्डू कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा बच्चों को बाल विवाह के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उच्च विद्यालय अररा में निबंध प्रतियोगिता में रितिका कुमारी प्रथम , साक्षी कुमारी द्वितीय, रानी कुमारी तृतीय तथा सारिका कुमारी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में अंजली राज प्रथम, कुमकुम कुमारी द्वितीय, दिव्या कुमारी तृतीय तथा अनुप्रिया ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । स्लोगन प्रतियोगिता में श्वेता कुमारी ने प्रथम, अर्चना कुमारी ने द्वितीय, संजू कुमारी ने तृतीय तथा विशाल कुमार ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। उच्च विद्यालय धरहरा में आयोजित कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में आकांक्षा कुमारी ने प्रथम , अनमोल कुमारी ने द्वितीय , अनामिका कुमारी ने तृतीय तथा सोनम को प्रिया ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में राज्य नंदनी कुमारी ने प्रथम, सृष्टि कुमारी ने द्वितीय, दिव्या कुमारी ने तृतीय तथा गुड़िया कुमारी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में अंजली कुमारी ने प्रथम , रोशनी कुमारी ने द्वितीय, वर्षा कुमारी ने तृतीय तथा चाहत कुमारी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.