October 13, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

प्रतिमाओं का शोभायात्रा निकालकर विसर्जन किया गया।

1 min read

 

महुआ नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में शारदीय नवरात्रि महापर्व के समापन पर शनिवार को विजयादशमी के शुभ अवसर पर मां दुर्गा , माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, मां सरस्वती, भगवान गणेश एवं भगवान भोलेनाथ प्रतिमाओं का शोभायात्रा निकालकर विसर्जन किया गया। विसर्जन घाट पर लाइट का पुख्ता इंतजाम किए गए। बड़ी प्रतिमाओं होने के कारण क्रेन की मदद से विसर्जित किया गया। यह शोभायात्रा पूजा पंडाल से निकालकर मिश्रा पेट्रोल, पंचमुखी चौक, मंगरू चौक, थाना चौक, देसरी रोड, विष्णु चौक, महावीर मंदिर होते हुए बाया नदी के धोबिया घाट पहुंची । चल रहें शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजे की भक्ति गीतों पर भक्त जमकर झूमें और माता के जयकारों से शहर गूंजता रहा। विसर्जन से पहले भक्तों ने मां दुर्गा के साथ अन्य प्रतिमाओं की पूजा अर्चना मंगल आरती किया उसके बाद प्रतिमाओं को नम आंखों से बाया नदी में पर विसर्जन किया। भक्तों ने मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई के साथ अगले साल जल्द आने की कामना की । इस मौके पर कुमार कौशिक, आशीष कुमार बिट्टू , शंकर पटवा, दिपुद्द्त चौधरी, विजय गुप्ता, मंटू चौधरी, साहिल ठाकुर, अमन जायसवाल, प्रिंन्स सोनी, मुकेश ठाकुर, मुकेश सिन्हा, अजय कुमार, विकाश जायसवाल, गौरव सोनी, प्रभात जायसवाल, सोनू गुप्ता, आलोक कुमार, मोहन सिंह, समोद कुमार, राजीव यादव, गोलु ठाकुर, सुजीत कुमार, अरविंद कुमार ,रंजन कुमार मंटू तिवारी , पंकज कुमार, मनीष शुक्ला, अभिषेक उपाध्याय, राजकमल
एवं सभी कमेटी के कार्यकर्ताओं के अन्य प्रबुद्ध लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.