August 26, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

उपडाकघर दीवान मोहल्ला पटना सिटी सूत्रों के अनुसार से पता चलने पर स्थानांतरित की बात चलने पर आम जनता के बीच आक्रोश।

उपडाकघर दीवान मोहल्ला पटना सिटी सूत्रों के अनुसार से पता चलने पर स्थानांतरित की बात चलने पर आम जनता के बीच आक्रोश।

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना के साथ रोहित कुमार की रिपोर्ट

पटना सिटी:उपडाकघर दीवान मोहल्ला पटना सिटी सूत्रों के अनुसार से पता चलने पर स्थानांतरित की बात चलने पर आम जनता के बीच आक्रोश।पटना जिले के अंतर्गत पटना सिटी स्थित उपडाकघर दीवान मोहल्ला डाक व्यवस्था संभालने वाला डाकघर स्थान सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि उपडाकघर दीवान मोहल्ला परिवर्तित कर रहा है। इसकी जानकारी आम जन लोगों को हुई तो स्थानांतरण रोकने के लिए मीडिया बंधुओं से विचार विमर्श किया गया। जिसमे आम जनता लोगो का कहना है कि दीवान मोहल्ला पोस्ट ऑफिस विगत 24 वर्षों से शांतिपूर्ण ढंग से सुरक्षित जगह पर चल रहा है। अगर किसी और जगह स्थानांतरित की जाती है तो किसी के साथ किसी भी समय अप्रिय घटना कभी भी घट सकता है। ऐसा आम जनों का कहना है। आम जनता का कहना है कि वर्तमान में जहां पर उप डाकघर दीवान मोहल्ला स्थापित है वहां पर 600 से ऊपर स्क्वायर बर्ग फीट रोड भी है और उसके सामने एक स्कूल भी है जिस स्कूल का नाम इन्फेंट जीसस स्कूल है। डाकघर के सामने स्कूल को लेकर कई गार्ड तैनात रहते है। और स्कूल के बाहर कई सीसी टी वी कैमरे लगे रहते है जिसके चलते इस स्थान पर कोई भी अप्रिय घटना आज तक घटित नहीं हुई है। यही कारण है कि पिछले 24 वर्षों से लगातार आम जनता अपने कार्यों को निष्पादन कर पा रहे हैं चाहे कोई भी कार्य हो जैसे पैसे लेनदेन का मामला जमा निकासी पोस्ट ऑफिस में किसी भी तरह का कोई भी कार्य कोई भी वृद्ध,लाचार ,असहाय व्यक्ति आसानी से अपना कार्य कर पा रहे है यह फिर कर पाते हैं। आमजनो ने कहा है कि अगर डाकघर यहाँ से स्थानांतरण होता है तो हम लोग आंदोलन करेंगे। लेकिन दूसरी ओर पोस्टमॉस्टर का कहना है कि स्थानांतरण वाले मामले में हमें कोई जानकारी नहीं है और ना ही हमारे पास विभाग से कोई पत्राचार आया है। सबसे बड़ी बात यह है कि उपडाकघर दीवान मोहल्ला के कर्मचारी सहित सभी एजेंट सही ढंग से अपना कार्यो का निष्पादन सही ढंग से कर रहे है। इस कामो से जनता खुश रहती है और शांति पूर्वक अपना कार्य कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.