जामिया अल इसलाह एकेडमी ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही शानो शौकत से मनाया।
जामिया अल इसलाह एकेडमी ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही शानो शौकत से मनाया।
नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
जामिया अल इसलाह एकेडमी नौरंगाबाद गोरखनाथ में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। संस्था के सरपरस्त फुजैल अहमद साहब ने ध्वजारोहण किया। संस्था के अध्यक्ष आसिफ महमूद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस महान स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय योगदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता का उपहार दिया। महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के मार्गदर्शन में भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, सरदार वल्लभभाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, बाल गंगा धर तिलक, और लाला लाजपत राय जैसे वीरों ने हमें ब्रिटिश साम्राज्य की गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया।
बच्चो ने देश भक्ति गीत पर शानदार रंगारंग कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत किया। समस्त स्टाफ के साथ पेरेंट्स ने प्रोग्राम देख कर सभी हौसला अफजाई की साथ ही लास्ट में बच्चो को मिठाई दे कर प्रोग्राम को खत्म किया गया।