पटना से हाजीपुर को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु गड्ढों एवं कचड़ो से भरा हुआ है, पुल पर नहीं होती है साफ सफाई।
1 min readपटना से हाजीपुर को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु गड्ढों एवं कचड़ो से भरा हुआ है, पुल पर नहीं होती है साफ सफाई।
जीरो माइल के पास विशाल गड्ढा बना हुआ है, वाहन चालक परेशान हो जाते हैं, जाम छुड़ाने में यातायात जवानों के पसीने छूटने लगते हैं।
NR इंडिया डेस्क
पटना:पटना राजधानी में एक तरफ अधिकारी और जवान मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कंकड़बाग के आरएन सिंह मोड़ के पदाधिकारी रामानंद पटेल अपने जवानों के साथ मिलकर अवैध वसूली में व्यस्त हैं। उनका जवान पवन एवं संतोष इस काम में उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। यह लोग पुल के नीचे अंदर जाकर वाहन चालकों से सेटिंग करते हैं, एवं 1000 की जगह ₹500 लेकर वाहन चालकों को छोड़ देते हैं। दुपहिया वाहन चालक को ज्यादा परेशान करते हैं क्योंकि पीछे सवारी हेलमेट नहीं पहनते हैं तो उनके साथ ऐसी घटना ज्यादा होती है। मजबूरी में वाहन चालक जो कुछ उनके पास रहता है लेन-देन कर आगे चले जाते हैं। यह दोनों सिपाही बिना कुछ लिए दिए किसी को वहां से जाने नहीं देते हैं जो कुछ भी इनके हाथ लग जाए हालांकि सूत्रों से पता चला है की ट्राफिक पोस्ट अधिकारी की इसमें कोई भूमिका नहीं है जवान अपने मन से यह सब काम करते हैं। पवन नाम का जवान पहले भट्टाचार्य मोड़ पर था वहां से बदनाम होकर इस जवान की बदली आर एन सिंह मोड़ पर की गई है यहां भी यही हाल है। यही कारण है कि लेनदेन के चक्कर में गाड़ियों का जाम लगना स्वाभाविक है। पाठकों को बता दें इसके पहले जवान रामनिवास ठाकुर को यहां से बदलकर अनिसाबाद गोलंबर कर दिया गया है। यदि इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो पटना शहर को जाम से निजात दिलाना मुश्किल काम हो जाएगा एवं एक बहुत बड़े राजस्व की विभाग को हानि होगी।
पटना जंक्शन गोलंबर के पास भी अवैध रूप से नो पार्किंग एरिया में गाड़ियां खड़ी रहती हैं चांदनी मार्केट के सामने आधी सड़क तक वाहन खड़े रहते हैं लेकिन उस पर किसी तरह के करवाई करने में वहां के अधिकारी या फिर रेगुलेशन के अधिकारी हिचकते हैं।
हालांकि गांधी मैदान थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि हमारे यहां रेगुलेशन की गाड़ियां नियमित रूप से चारों तरफ जाम से मुक्ति दिलाने के लिए घूमती रहती हैं एवं चालान भी काटती है। इसी कड़ी में आज पुल के नीचे रेगुलेशन के यातायात प्रभारी को गाड़ियों का चालान काटते देखा गया,जो भी वाहन चालक नियम का पालन नहीं कर रहे थे उनका चालान काटा जा रहा था। अधिकारी किसी भी स्थिति में समझौता करने के लिए तैयार नहीं थे। आज पत्रकारों की टीम जब डाक बंगला चौराहा पहुंची तो यातायात प्रभारी मिथिलेश कुमार सुमन के नेतृत्व में जवान बखूबी अपना ड्यूटी निभा रहे थे कोई भी वाहन चालक कितना भी रसूखदार क्यों ना हो नियम तोड़ने के बाद उसकी एक नहीं सुनी जा रही थी। हर हाल में नियम तोड़ने वालों को जुर्माना देना पर रहा था। कमोवेश यही स्थिति भट्टाचार्य मोड़, कोतवाली टी एवं वोल्टास मोड़ की थी हालांकि वोल्टास पर ज्यादा वाहन चालक यू-टर्न के चक्कर में फस जा रहे थे फिर भी यातायात प्रभारी कमलेश सिंह के द्वारा चालान काट दिया जाता था।