June 30, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में दंपत्ति सम्पर्क पखवाड़ा पर जूम मीटिंग सम्पन्न/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में दंपत्ति सम्पर्क पखवाड़ा पर जूम मीटिंग सम्पन्न/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– 11 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा जनसंख्या स्थिरता दिवस
–  परिवार नियोजन के संसाधनों के बारे में महिलाओं को करें जागरूक

मोतिहारी, 30  जून। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन दंपति संपर्क पखवाड़ा  शुरू किया गया है। बुधवार  को जिला स्वास्थ्य समिति मोतिहारी में सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह की  अध्यक्षता में ज़ूम एप  द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसीएम, अनुश्रवण पदाधिकारी, डॉक्टर व केयर इंडिया के डीटीएल अभय कुमार भगत एवं उनकी सहयोगी टीम की तरफ से महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई ।
– ऐसे मनाया जायेगा पखवाड़ा:
सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा चलेगा।  11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सप्ताह मनाया जाएगा । इस दौरान आशा अपने-अपने कार्य क्षेत्र की आबादी में योग्य दंपति को चिह्नित  करेंगी। योग्य दंपति यानि जिनको परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है। लक्षित दंपति को परिवार नियोजन  के बारे में बताया जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर टेली काउंसिलिंग की भी मदद ली जाएगी। पखवाड़ा के दौरान प्रत्येक प्रखंड और गांव में मोबाइल पब्लिसिटी वैन से परिवार नियोजन का सन्देश जोर- शोर से प्रचारित और प्रसारित किया जाएगा। इस बार  डिजिटल प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, एसएमएस आदि की पूरी मदद ली जाएगी। वहीँ विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ जिले स्तर पर किसी जनप्रतिनिधि से कराये जाने की योजना है। साथ ही पात्र लाभार्थी को दो महीने के लिए गर्भनिरोधक गोली और कंडोम वितरित किये जाएंगे। इस दौरान अंतरा और आईयूसीडी को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। हर इच्छुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.