August 14, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘‘ के अवसर पर मुख्यालय, हाजीपुर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

 

‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘‘ के अवसर पर
मुख्यालय, हाजीपुर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

पूर्व मध्य रेल के प्रमुख स्टेशनों पर भी लगी
देश विभाजन की विभीषिका को दर्शाती फोटो प्रदर्शनी

हाजीपुर: 14.08.2024

देश के विभाजन की विभीषिका की याद में पूर्व मध्य रेल द्वारा आज दिनांक 14.08.2024 को मुख्यालय, हाजीपुर सहित सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल मुख्यालय एवं महत्वपूर्ण स्टेशनों पर देश विभाजन की विभीषिका को दर्शाती फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी।

मुख्यालय, हाजीपुर में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘‘ के अवसर पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय के साथ स्वतंत्रता सेनानी श्री नन्ददेव प्रसाद द्वारा भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया । इस दौरान राष्ट्रगान भी हुआ ।

इस अवसर पर उच्चाधिकारी, कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट्स व गाइड्स, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। प्रदर्शनी में विभाजन की विभीषिका का दंश झेलने वाले लोगों के चित्र, तत्कालीन समाचार पत्रों का कतरन आदि प्रदर्शित किए गए हैं ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि भावी पीढ़ियों, जिसने देश के विभाजन की त्रासदी को नहीं देखा है, इससे अवगत कराना इस दिवस का प्रमुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए अति आवश्यक है कि भूतकाल में राष्ट्र ने जो त्रासदी देखी है, उसे स्मरण करके पुनः संकल्प लें कि इस तरह की परिस्थितियां दुबारा न आए ।

पूर्व मध्य रेल के अन्य कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शनी लगायी गयी है । स्टेशनों पर लगायी गयी फोटो प्रदर्शनी को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं और विभाजन की विभीषिका को गहराई से महसूस कर रहे हैं ।

फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है कि देश का विभाजन किसी भी विभीषिका से कम नही था जिसका दर्द आज भी देश को झेलना पड़ रहा है। देश के लोगों ने लाखों कुर्बानियां देकर ब्रिटिश हुकूमत से आजादी प्राप्त की थी, लेकिन देश की आजादी के साथ देश का विभाजन भी हुआ।

देश विभाजन की विभीषिका में नफरत और हिंसा की वजह से लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा और बहुतों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान के दर्द को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है ।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.