बच्चे की मौत के बाद खुला प्रशासन की नींद,घर में घुसे पानी ने ले लिया एक बच्चे की जान, अक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
1 min readबच्चे की मौत के बाद खुला प्रशासन की नींद,घर में घुसे पानी ने ले लिया एक बच्चे की जान, अक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
समस्तीपुर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्खी चौंक को आज ग्रामिणो ने टायर जला कर सड़क जाम कर दिया ।
बता दे की केवस निजामत गांव वार्ड 04. में स्थित गोहरी तालाब में वर्षा का पानी घर में घूस जाने के कारण संजय दास का 1.5 वर्षीय पुत्री श्रृष्टि कुमारी पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई।इस घटना से उत्तेजित होकर ग्रामीणों ने लक्खी चौंक पर रोसड़ा – समस्तीपुर मार्ग को बाधित कर दिया। भावी मुखिया प्रत्याशी अशोक मेहता ने बताया कि मैंने पानी की निकासी को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मौखिक सूचना कई दिनों पूर्व से देता आ रहा था। लेकिन कोइ ध्यान नही दिया गया, शायद प्रशासन को किसी घटना का इंतजार था।जो आज घटित हो गई, जिसकी सारी जिम्मेवारी मुखिया और बी डी ओ का है । मेरे द्वारा दिए गए सूचना पर कारवाई की गई होती तो आज ये घटना नहीं घटती। घटना घटने के बाद प्रशासन के ओर से जे सी बी मशीन लाया गया है ताकि पानी निकाला जा सके। आख़िर पहले क्यों नहीं पानी निकासी कराई गई। वहीं मृतक बच्चे का दादा भगवान दास ने बताया कि गोहिरी तालाब का पानी करीब 20 दिनों घर में घुसा है जिसकी सूचना पंचायत के तमाम जनप्रतिनिधियों को भी दे दिए थे फिर भी नहीं पानी निकासी का काम किया गया जिसका कारण आज मेरे यहां घटना घटित हो गया। इधर लगभग 5 घंटों से लगे सड़क जाम को हटाने को लेकर आये मुफस्सिल थाना ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और आगे का कार्यवाही करते हुए लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।
बाइट: ग्रामीण अशोक मेहता
बाइट: मृतक के दादा