वैशाली जिले में दो चरणों में मनाया जाएगा परिवार नियोजन पखवाड़ा
1 min readजिले में दो चरणों में मनाया जाएगा परिवार नियोजन पखवाड़ा
– 27 जून से 10 जुलाई तक चलेगा पखवाड़ा
– सिविल सर्जन ने वर्चुअली बैठक की
वैशाली, 29 जून।
बढ़ती जनसंख्या पर जागरुक करने के उद्देश्य से जिले में 27 जून से 10 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनेगा। यह पखवाड़ा दो चरणों मे मनाया जाएगा। इस पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए सिविल सर्जन ने सोमवार को वर्चुअल मीटिंग की। सिविल सर्जन ने कहा कि परिवार नियोजन पखवाड़े के बाद 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता दिवस भी मनाया जाएगा। जिसमें परिवार नियोजन के साधनों की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इच्छुक दंपत्ति अपने निकटवर्ती अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
आशा करेगी सर्वे-
परिवार नियोजन पखवाड़े के दौरान आशा योग्य दंपत्ति का सर्वे करेगीं और उन्हें स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी देगी। इच्छुक लाभार्थी इसका लाभ आशा के माध्यम से भी उठा सकते हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि सरकार प्रोत्साहन राशि के रुप में पुरुषों के लिए 3 हजार और महिलाओं के लिए 2 हजार की राशि देती है।
पुरुषों को आना होगा आगे-
सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने कहा कि परिवार नियोजन में महती भागीदारी पुरुषों की होनी चाहिए क्योंकि यह आसान के साथ सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से भी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि एक बच्चे के बाद दूसरे बच्चे में तीन साल का अंतर अवश्य होना चाहिए। परिवार नियोजन के जागरुकता के लिए आशा गृह भ्रमण कर नवदंपत्तियों को सलाह भी देगी। वहीं केयर के फैमिली प्लानिंग कोओर्डिनेटर सौरभ सिंह ने कहा कि महिला चाहे तो स्थायी और अस्थायी दोनों ही साधनों की जानकारी ले सकती है। समाज में परिवार नियोजन को लेकर किसी तरह की भ्रम की स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए आशा लोगों में इसके फायदे भी बताएगीं। वहीं जिन अभिभावकों को दो बच्चे हो चुके हैं उन्हें नियोजन की सलाह भी दी जाएगी। वर्चुअल बैठक में एसीएमओ, डीसीएम नीभा, केयर डीटीएल सुमित कुमार, जीविका के प्रतिनिधि समेत अन्य लोग मौजूद थे।