लालगंज प्रखंड के पोझियां हाट पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
1 min readजिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह और अवर न्यायाधीश सह प्राधिकार सचिव राजेश कुमार के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ता अंजना कुमारी और पारा विधिक सेवक संतोष कुमार और अमरेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में लालगंज प्रखंड के पोझियां हाट पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में “जनजातीय अधिकारों के संरक्षण एवं प्रवर्तन योजना 2015” से संदर्भित विषय पर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बसंता- जहानाबाद मुखिया गणेश राय द्वारा किया गया।इस दौरान पैनल अधिवक्ता और पीएलभी संतोष कुमार ने बताया कि देश के संविधान में आदिवासी एवं जनजातीय समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए कई प्रावधान बनाए गए हैं। संविधान के अनुच्छेद 335 एवं 338 ए के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना की गई है। इसके तहत अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों के लिए देश में सरकारी नौकरी पाने की अधिकार को सुरक्षित किया गया हैं। योजना का लक्ष्य भारत में जनजातियों तक न्याय की पहुंच को सुनिश्चित करना तथा जनजातियों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ना है। इस दौरान लोगों से अपने संवैधानिक अधिकार व कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की अपील की गई। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व टेली लॉ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उमेश कुमार राय, महेंद्र कुमार, परशुराम पटेल, गणेश साह, अनिल सिंह, रणधीर राय, धर्मेन्द्र साह,मनीष कुमार साह, हरिलाल पासवान आदि मौजूद थे।